Rapid Rail

Rapid Rail: रैपिड रेल से डायरेक्ट मेरठ जाने की फाइनल तारीख़ आ गई

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Rapid Rail: रैपिड रेल से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बहुत जल्द ही आप रैपिड रेल (Rapid Rail) से साहिबाबाद (Sahibabad) से मेरठ (Meerut) तक का सफर कर सकेंगे। 24 जून से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी तक साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक ट्रेन का हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक संचालन हो रहा है। ट्रेन मोदीनगर में यात्रियों को उतारकर मेरठ साउथ स्टेशन (Meerut South Station) तक चक्कर लगा रही है। हर पंद्रह मिनट में मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक ट्रेन चल रही है। लोगों के लिए नमो भारत रैपिड ट्रेन को 24 जून से चलाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee Group के अस्पतालों पर लगेगा ताला! पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social Media

यह खबर भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ सकते हैं। जिसके बाद टिकट लेकर आप नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। मेरठ साउथ स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है।

यह स्टेशन मेरठ के बॉर्डर पर बना है, इस कारण मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुर, अमीनगर, छज्जुपूर, खरखौदा और कादराबाद समेत आसपास के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगों समेत मेरठ से दिल्ली के बीच सफर करने वाले आठ लाख लोगों को इस ट्रेन का फायदा मिलेगा। रैपिड ट्रेन के चलने से मेरठ-गाजियाबाद और दिल्ली के बेहतर कनेक्टविटी से कारोबार भी बढ़ने के आसार हैं।
ट्रेन के रूटों पर आने वाली प्रॉपर्टी के दामों में भी इजाफा हो सकता है। एनसीआरटीसी की तरफ से रैपिड कॉरिडोर के दिल्ली रोड और रुड़की रोड का जोनल प्लान का डिमांड सर्वे हो चुका है। अब इसे लागू करने की तैयारी हो चुकी है।

मेरठ मेट्रो कॉरिडोर (Meerut Metro Corridor) की लंबाई 23 किमी है, जिसमें 18 किमी का हिस्सा एलिवेटेड है और 5 किमी का सेक्शन भूमिगत बनाया गया है। मेरठ में कुल 13 स्टेशन बने हैं, जिनमें से 9 स्टेशन एलिवेटेड और 3 स्टेशन भूमिगत स्टेशन हैं। एक स्टेशन (डिपो स्टेशन) ग्राउंड लेवल पर होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स ध्यान दें..आपके बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़!

एप से करें टिकट बुक

स्टेशन प्रभारी सिद्धार्थ कुमार सिंह और अवर अभियंता रितेश सोलंकी के मुताबिक आरआरटीएस कनेक्ट एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर टिकट बुक किया जा सकता है। इसमें रूट के साथ ही किराए और यात्रा की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही यूपीआई, गूगल पे आदि डिजिटल मोड में भी टिकट की धनराशि का भुगतान किया जा सकता है।

100 रुपये में पहुंच जाएंगे साहिबाबाद

अभी मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद तक ट्रेन का किराया साधारण 90 रुपये व प्रीमियम श्रेणी में 180 रुपये है। मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक किराया साधारण श्रेणी में 100 रुपये व प्रीमियम श्रेणी में 200 रुपये होगा। महज आधे घंटे में ही यह सफर पूरा हो जाएगा। ट्रेन में न्यूनतम किराया 20 रुपये है। यानी अगर आप रैपिड में सफर का मजा लेना चाहते हैं तो 20 रुपये का टिकट लेकर साउथ स्टेशन से मोदीनगर तक जा सकते हैं।

4 स्टेशनों पर रुकेगी

नमो भारत रैपिड ट्रेन मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर रुकेगी। इन 4 स्टेशनों के साथ ही दूसरे स्टेशनों पर सिर्फ मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ऐसे में लोग लोग अपनी सुविधानुसार ट्रेन आगे जाने के लिए अपनी ट्रेन बदल सकेंगे। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी मेट्रो की तरफ से मेरठ साउथ तक ट्रेन संचालन के लिए हाल ही में एनसीआरटीसी को प्रमाणपत्र दिया जा चुका है।