Rajyog: देवगुरु बृहस्पति की चाल एक बार फिर कुछ राशियों के लिए गोल्डन टाइम लेकर आई है।
Rajyog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति और चंद्रमा की विशेष युति (Vishesh Yuti) से बनने वाला गजकेसरी राजयोग (Gajakesari Rajyog) कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। गुरु बृहस्पति इस समय मिथुन राशि में विराजमान हैं और उनकी दृष्टि चंद्रमा पर पड़ने से 11 जून रात 8:10 बजे से 14 जून तक करीब 54 घंटे के लिए गजकेसरी राजयोग बनेगा। इस दौरान इन राशि के जातकों को नौकरी, बिजनेस और धन लाभ में जबरदस्त फायदा हो सकता है। यह विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर है। आइए जानें इन लकी राशियों के बारे में…

इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू!
धनु राशि (Sagittrus Zodiac)
धनु राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग (Gajakesari Rajyog) बेहद लाभकारी रहेगा। इस राशि के सप्तम भाव में गुरु की मौजूदगी और उनकी दृष्टि प्रथम, एकादश और तृतीय भाव पर पड़ रही है। इससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। नया काम शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल है। रिटेल शॉप और होलसेल डीलिंग से जुड़े जातकों को लाभ मिल सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे और इस दौरान नई नौकरी जॉइन करना फायदेमंद रहेगा। अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा और धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि के लिए भी यह राजयोग खुशियां लाएगा। गुरु इस राशि के नवम भाव में रहेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र की समस्याएं हल होंगी और रुके हुए काम फिर से शुरू हो सकते हैं। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। विदेश यात्रा की संभावना है और अध्यात्म की ओर झुकाव रहेगा। नौकरी में प्रमोशन और दूसरी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। ससुराल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग (Gajakesari Rajyog) धन लाभ के प्रबल योग बनाएगा। आय में वृद्धि, नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि की संभावना है। कई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं और उच्च शिक्षा का सपना साकार हो सकता है। संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और लव लाइफ व दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!
गजकेसरी राजयोग का महत्व
वैदिक ज्योतिष में गुरु बृहस्पति को ज्ञान, बुद्धि, धर्म, शिक्षा और धन का कारक माना जाता है। चंद्रमा के साथ उनकी युति से बनने वाला गजकेसरी राजयोग जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है। यह योग 12 जून से 14 जून तक प्रभावी रहेगा, जिसका लाभ इन राशियों को मिलेगा। ज्योतिषियों का कहना है कि इस अवधि में सही निर्णय और मेहनत से इन राशियों के जातक अपने करियर और वित्तीय स्थिति को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

