Rajat Sharma

News की दुनिया में Rajat Sharma लेकर आए हैं ख़ास चैनल

TV
Spread the love

इंडिया टीवी की क्रांतिकारी पहल, Rajat Sharma लाए हैं यह खास चैनल

India TV Speed ​​News: न्यूज की दुनिया में भारत के पहले 24 घंटे चलने वाले फास्ट न्यूज चैनल लॉन्च हो गया है। आपको बता दें कि देश के दिग्गज न्यूज चैनल इंडिया टीवी (India TV Speed ​​News:) ने भारत के पहले 24 घंटे चलने वाले फास्ट न्यूज चैनल इंडिया टीवी स्पीड न्यूज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इंडिया टीवी (India TV) स्पीड न्यूज एक एचडी न्यूज चैनल है और इसे दर्शकों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।
ये भी पढे़ंः ‘प्राइम न्यूज’ के मैनेजिंग एडिटर प्रेम शंकर सिंह को ‘शिक्षा सेवा सम्मान’ पुरस्कार

Pic Social media

यह खास चैनल तेज़ी से बढ़ते दर्शकों को ध्यान में रखता है। 65% से ज़्यादा हिंदी न्यूज दर्शक ऐसे हैं, जो फास्ट न्यूज फॉर्मेट देखना पसंद करते हैं। इसके साथ ही, 78% एचडी दर्शक 15 से 50 आयु वर्ग के हैं, जो सुपीरियर क्वालिटी और एंगेजिंग कॉन्टेंट को ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
यह चैनल मुख्य रूप से मिडल से हाई-मिडल क्लास के 25 से 45 साल की उम्र के ऑडिएंस को टारगेट करते डिजाइन किया गया है, जो प्राइम-टाइम के दौरान हाई-क्वालिटी, विजुअली अपीलिंग कॉन्टेंट को प्राथमिकता देता है।

इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन के अनुसार, एचडी में इंडिया टीवी स्पीड न्यूज चैनल के लॉन्च के साथ, हम अपने मॉडर्न ऑडिएंस की जरूरतों को पूरा करने वाले फॉर्मेट में सबसे तेज, सबसे भरोसेमंद समाचार प्रदान करके न्यूज ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं। इस 24 घंटे के फास्ट न्यूज चैनल के लॉन्च के साथ ही इंडिया टीवी स्पीड न्यूज, फास्ट न्यूज के लिए भारत के लीडिंग सोर्स के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर से तैयार है।