Rajasthan: महिला सशक्तिकरण को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह प्रतिबद्धः CM भजनलाल शर्मा
Rajasthan News: राज्यस्था के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी काम कर रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा महिलाओं के लिए कई विशेष योजना भी चला रहे हैं। महिलाओं को लेकर सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा कि महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने किया ऐलान, राजस्थान में टैक्स फ्री हुई ये फिल्म
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) में राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गतिविधियों की निरंतर समीक्षा करें, जिससे यह आयोजन सफल हो सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) के 1 साल पूरा होने के मौके पर सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जरिये युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारम्भ कर विशेष सौगातें दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं ।
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान के युवाओं को 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के मौक पर रोजगार उत्सव के जरिए नियुक्ति एवं भर्तियों की सौगात दी जाएगी, इसके लिए संबंधित विभाग पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। उन्होंने रन फॉर विकसित राजस्थान के आयोजन में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम शर्मा ने कृषक एवं पशुपालकों को दी जाने वाली विभिन्न सौगातों की समीक्षा की।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार जल्द लाएगी खेल नीति, खेलो इंडिया के तर्ज पर आयोजित होगा ‘खेलो राजस्थान’
मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनियों में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी आकर्षक तरीके से प्रदर्शित की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनकी जानकारी प्राप्त हो। सीएम शर्मा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान होने वाले विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों की भी समीक्षा की।
इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आलोक गुप्ता सहित अन्य उच्चाधिकारी शामिल रहे।