Rajasthan

Rajasthan बनेगा एविएशन की पाठशाला, CM भजनलाल ने फ्लाइंग क्लब का किया उद्घाटन

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर ड्यूस एविएशन एकेडमी के फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन किया।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर ड्यूस एविएशन एकेडमी (Deuce Aviation Academy) के फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान केवल अपने युवाओं को पायलट नहीं बनाएगा, बल्कि दुनियाभर के युवाओं के लिए एविएशन की पाठशाला के रूप में उभरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से निकले पायलट न केवल विमान उड़ाएंगे, बल्कि भारत को एविएशन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

आत्मनिर्भर भारत में राजस्थान की बड़ी भूमिका

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि यह केवल एक एकेडमी का उद्घाटन नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता के संकल्प में राजस्थान की एक महत्वपूर्ण भूमिका का आरंभ है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत राज्य सरकार ने इस एकेडमी के लिए हमीरगढ़ हवाई पट्टी की भूमि उपलब्ध कराई थी। शर्मा ने जोर देकर कहा कि राजस्थान लगातार एविएशन के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू रहा है।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

राज्य में एयर कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा एयरपोर्ट (Kota Airport) को मध्य भारत का गेटवे बनाया जाएगा और उदयपुर एयरपोर्ट का भी शीघ्र विस्तार किया जाएगा। किशनगढ़ एयरपोर्ट पहले ही शुरू हो चुका है और हमीरगढ़ जल्द ही पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा। इसके अलावा आने वाले समय में सीकर, चुरू, झुंझुनूं, जालौर और झालावाड़ में भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।

नौ नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की योजना

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राजस्थान में नौ नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इससे न केवल एयर दूरी में कमी आएगी, बल्कि औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमीरगढ़ हवाई पट्टी का भविष्य में और अधिक विस्तार किया जाएगा, जिससे यह राज्य के लिए और भी उपयोगी सिद्ध होगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में ‘GST बचत उत्सव’ का आगाज़, CM भजनलाल शर्मा ने की समीक्षा बैठक

युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण का सुनहरा अवसर

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि ‘सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।’ उन्होंने इस फ्लाइंग क्लब को रोजगार का जरिया नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर बताया। इस एकेडमी से पहले चरण में 80 पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।