उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों में से कुछ की आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच अनोखा कदम उठाया गया है। कोटा शहर में तमाम हॉस्टल में छात्रों के कमरे में स्प्रिंड लोडेड पंखे लगवाए जा रहे हैं। कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन को विश्वास है कि ऐसा करने से छात्रों की आत्महत्या रोकी जा सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2023: कौन क्रिकेटर अंदर..कौन होगा बाहर..पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की दहाड़..MP-छत्तीसगढ़ में भी होगा आर-पार!
हॉस्टल एसोसिएशन (कोटा) के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में शहर में नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती संख्या को लेकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले बेंगलुरु लेख एक कंपनी ने हमें डेमो दिया था। तात्कालीन उपायुक्त ने भी इसपर सहमति जताई थी। उम्मीद है कि इससे आत्महत्या पर रोक लग सकेगी।
हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या बताया
हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि हॉस्टल में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जाने की योजना है। सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है लेकिन पेइंग गेस्ट या मकानों में अभी यह थोड़ा मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि कोटा शहर में संचालित पीजी का कोई संगठन नहीं है। वह असंगठित क्षेत्र है और इसलिए वहां गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल होता है। लेकिन हमारा प्रयास है कि वहां भी छात्रों के कमरों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जाएं ताकि छात्रों की आत्महत्या को रोका जा सके।