Rajasthan

Rajasthan News: कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजनीति राजस्थान
Spread the love

युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में हुआ आयोजन

Rajasthan News: राज्य सरकार के कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन के तहत सभी वर्गों के आशार्थियों के लाभार्थ उप़ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा युवा कौशल दिवस के अवसर पर कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: Jaipur: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता विभाग की समीक्षा बैठक

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की उप निदेशक, नवरेखा ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 278 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया एवं उक्त कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 06 निजी संस्थानों ने भाग लेकर अपनी रिक्तियों के अनुसार 126 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया तथा 57 आशार्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन कर कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में कुल 158 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के निम्न संस्थानों ने भाग लिया। रोजगार विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक श्री जगदीश निर्वाण ने शिविर का उद्घाटन किया व मौके पर ही 7 आशाथिर्यों को विभिन्न संस्थानों में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

ये भी पढ़ें: Rajasthan में विकास की रफ्तार तेज़, भजनलाल सरकार बनाएगी 2756 किमी लंबे एक्सप्रेसवे

इस अवसर पर सीजीसी के उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अतुल कुमार सोनू, परिवर्तन स्किल एकेडमी सलाहकार प्रतिभा सोढानी, सुश्री लक्ष्मी जांगिड़ आदि ने उपस्थित युवा आशार्थियों को रोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उपस्थित सभी निजी नियोजकों ने मौके पर अपने संस्थान का परिचय एवं रिक्तियों की जानकारी प्रदान की। कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की रजनी गोयल एवं रजनीश खलवा आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।