Rajasthan: राजस्थान के युवाओं को विदेशी भाषा सीखने में आ रही दिक्तकों का अब सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि राजस्थान की भजनलाल सरकार (Rajasthan Government) प्रदेश में विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए नया कॉलेज खोलने जा रही है। इससे विदेश जाकर पढ़ाई या नौकरी करने वाले युवाओं को अब वहां की भाषा सीखने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सोमवार (Monday)को कहा, राजस्थान के लोग बाहर जाएं और वहां जाकर उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हमने फैसला लिया है कि विदेशी भाषाओं की शिक्षा के लिए एक नया कॉलेज (New College) राजस्थान में खोला जाएगा। इससे युवा हर देश की भाषा सीख सकेगा और उस देश में जाकर बिना चिंता के ठीक से काम कर सकेगा। इसका लाभ युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मिले, ये सुनिश्चत किया जाएगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा, राजस्थान में उद्योग के लिए निवेश की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। हम नए उद्योग नीतियों के तहत औद्योगिक भूमि और अधिग्रहण और विकास को सरल बना रहे हैं और खनन में भी नई नीति लागू की जा रही है। इसके साथ ही, कृषि और पर्यटन के लिए भी नई नीतियां तैयार की गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Rising Rajasthan Investors मीट का आयोजन, CM Bhajanlal की मौजूदगी में MoU साइन
वहीं, मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि राजस्थान सरकार की नीतियां और राज्य के संसाधन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। इसलिए आएं और राजस्थान के समृद्ध विकास के भागीदार बनें।
बता दें कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) का आयोजन होना है। ये आयोजन 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा। इस आयोजन को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को इंवेस्टर मीट (Investor Meet) का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore), मुख्य सचिव सुधांश पंत (Sudhansh Pant), मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल (Shikhar Agarwal), उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा (Ajitabh Sharma) और राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।