Rajasthan

Rajasthan: पाकिस्तान से हमले की आशंका, CM भजनलाल ने आधी रात बुलाई हाई लेवल मीटिंग

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: सीमा पर तनाव, राजस्थान के 5 जिलों में स्कूल-कोचिंग बंद

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) एक्शन मोड़ में आ गए हैं। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) से लगे सीमावर्ती जिलों में दुश्मन देश की तरफ से हमले की संभावना की वजह से पूरे प्रदेशभर में तनाव का माहौल है। इस बात के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात लगभग 2:30 बजे अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक (High Level Meeting) की। इस बैठक के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अफसरों को आपात हालात से निपटने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले हमारे लिए राष्ट्र हित पहले, स्वहित बाद में
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आधी रात हुई इस बैठक में शामिल अफसरों से कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मुहैया कराएं। इसके साथ ही सभी जरूरी काम को समय से पूरा करें.। उसे आगे के लिए बिलकुल भी न टालें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने मीटिंग में आदेश जारी कर सीमावर्ती जिलों में खाली पड़े सभी पदों को तुरंत भरे जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के आदेश के कुछ देर बाद ही बॉर्डर वाले जिलों में खाली पड़े सभी पदों को भर दिया गया।

बाड़मेर में अफसरों की तबादला सूची जारी

भारत-पाकिस्तान (Indo-Pakistani War) के बीच उपजे हालातों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आदेश मिलने के तत्काल बाद स्वायत शासन विभाग ने खाली पदों को भरने के लिए अफसरों की तबादला सूची जारी की। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार संतलाल मक्कड़ को बाड़मेर नगरपरिषद आयुक्त, अनिल झिगोनिया को चोहटन नगरपालिका अधिशासी अभियंता, जितेंद्र सिंह को बाड़मेर राजस्व अधिकारी नगरपरिषद, रवि कुमार धोरीमन्ना नगरपालिका अधिशासी अभियंता, सुरेश कुमार जीनगर गुड़ामालानी और सुमेर सिंह अधिशासी अभियंता सिणधरी और अभिषेक शर्मा को बाड़मेर नगरपरिषद सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का एक्शन मोड, JJM घोटाले की जांच तेज, 150 इंजीनियरों पर गिरेगी गाज

5 जिलों में स्कूल और कोचिंग बंद

पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हवाई हमले के कारण राजस्थान के 5 जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे।

राजस्थान के सैन्य ठिकानों पर हमला नाकाम

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारत की पश्चिमी सीमा पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों एवं ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया। लेकिन इन हमलों को भारत की एयर डिफेंस सिस्टम(वायु रक्षा प्रणाली)ने निष्क्रिय कर दिया। इन स्थानों में राजस्थान में बीकानेर का नाल, बाड़मेर का उत्तरलाई और फलौदी एयरबेस शामिल है।

दुश्मन पर आक्रमण के लिए तैयार

भारतीय सेना ने पहले ही राजस्थान के पाकिस्तान बार्डर की सीमाओं पर एस-400 एयीर डिफेंस मिसाइल लगा रखी है। जैसे ही पाकिस्तान की ओर से मिसाइलों से हमला किया गया,भारतीय सिस्टम सर्किय हो गया । मिसाइलों का मलबा बरामद किया गया है। बता दें कि राजस्थान के एयरबेस उत्तरलाई,नाल,फलौदी और सूरतगढ़ से भारतीय लड़ाकू विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं। भारतीय लड़ाकू विमानों का अभ्यास जारी है। साथ ही सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ )के हथियारबंद जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। सैन्य क्षेत्रों में सैनिक आदेश मिलते ही दुश्मन पर आक्रमण करने के लिए तैयार हैं। सैनिक और बीएसएफ के जवान चौकसी के साथ लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं।