Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 74वें जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) राज्य में आज (17 सितंबर) को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया है। इस आयोजन में आठ हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्त पत्र दिया जाएगा। राजधानी जयपुर (Jaipur) के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्त पत्र सौंपेंगे और जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में उपस्थित नवनियुक्त कार्मियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अगले 5 साल में युवाओं को मिलेंगे 10 लाख रोजगार के अवसर- CM Bhajanlal
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) प्रदेश में 17 सितंबर (September) से 2 अक्टूबर (October) तक चलने वाले स्वाच्छता ही सेव पखवाड़े की शुरूआत और मां वाउचर योजना (Mother Voucher Scheme) का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 51 सौ करोड़ रुपए की लागत के 920 कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के तहत 5254 करोड़ रुपए की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Train की टिकट से छेड़छाड़ करने वालों के लिए मुसीबत बना ये APP
कार्यक्रम में नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट (PPE Kit) भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के 1.45 लाख लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा।