Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रदेश के सुनियोजित विकास को गति देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान से पहले 4 से 13 सितम्बर तक प्री-कैम्प (Pre-Camp) आयोजित किए जाएं। इन प्री-कैम्पों में अधिकारी शहरी निकायों के वार्डों में पहुंचकर पार्षदों से चर्चा करेंगे और स्थानीय समस्याओं का चिन्हीकरण करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

15 सितम्बर से शुरू होगा ‘शहर चलो अभियान’
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय अंत्योदय की संकल्पना को सिद्धि की ओर ले जाते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति को राहत पहुंचाना है। इसी दिशा में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘शहर चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा, जो जनता की सुविधा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान के सफल संचालन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजन लाल शर्मा ने कार्यालय में अतिवृष्टि सहित विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक

इन योजनाओं के लिए मिलेगा लाभ
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि अभियान के दौरान शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार, नई स्ट्रीट लाइट लगाना, आवारा पशुओं को पकड़ना, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करना, सार्वजनिक स्थानों का रखरखाव और सौंदर्यकरण, सड़क मरम्मत जैसे जनोपयोगी कार्य किए जाएंगे। साथ ही पीएम स्वनिधि ऋण वितरण, पीएम सूर्यघर 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के आवेदन भी लिए जाएंगे। इसके अलावा सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी और विद्यालयों की मरम्मत के कार्य भी कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
ग्रामीण विकास पर भी खास ध्यान
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रदेश के सुनियोजित विकास को गति देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसमें स्वच्छता, पेयजल, सड़क और सीवरेज जैसी आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

