Rajasthan: राजस्थान के सभी बीजेपी विधायकों के साथ CM भजनलाल शर्मा करेंगे बैठक
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) राजस्थान के सभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों से मुलाकात करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ विधायकों की यह मुलाकात एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग संभागों में होगी। इसके लिए मीटिंग भी फिक्स हो गई है। खबरों के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) सभी विधायकों से मिलकर फीडबैक लेंगे। यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा। हालांकि विधायकों से मीटिंग से राजस्थान (Rajasthan) की सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इस मीटिंग को लेकर तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: वीर साहिबजादों को लेकर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, शबद कीर्तन में पहुंचे CM शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बीजेपी विधायकों की मीटिंग को लेकर कहा गया है कि यह मीटिंग प्रदेश में किये गए कार्यों को लेकर फीडबैक के लिए आयोजित की जा रही है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि आगामी बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल बीजेपी विधायकों से मिलकर उनके सुझाव लेंगे। विधायकों के सुझाव के आधार पर बजट को तैयार करने का काम किया जाएगा।
28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगी बैठक
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) 28 दिसंबर से विधायकों के साथ बैठक शुरू करेंगे जो 30 दिसंबर तक चलेगा। साथ ही यह 7 संभागों में अलग-अलग समय और अलग-अलग दिन आयोजित किया जाएगा। 28 दिसंबर को कोटा में विधायकों के साथ मीटिंग भी आयोजित होगा। यह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा। वहीं 29 दिसंबर को 3 संभागों में मीटिंग होगी जिसमें 11 बजे से 1 बजे तक जोधपुर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक भरतपुर में मीटिंग होगी। वहीं 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अजमेर में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बीकानेर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक जयपुर में विधायकों के साथ मीटिंग होगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 11 हजार युवाओं को नौकरी देने जा रही है भजनलाल सरकार

विधायकों के साथ मीटिंग के ये भी हो सकते हैं मायने
राजस्थान (Rajasthan) में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है। ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विधायकों से इस बारे में फीडबैक और चर्चा कर सकते हैं। इसमें मंत्रियों के कार्य को लेकर भी फीडबैक हो सकता है। क्योंकि कैबिनेट में बदलाव इसी आधार पर होने की चर्चा है। कैबिनेट में जिस मंत्री का फीडबैक नॉन-परफॉर्मिंग होगा। उनके विभाग में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में विधायकों से मीटिंग काफी अहम होगी।

