Rajasthan: राजस्थान दिवस पर भजनलाल शर्मा की पहल, संस्कृति और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) राजस्थान दिवस 30 मार्च को भव्य स्तर पर मनाने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश में एक हफ्ते तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण से जुड़े बड़े ऐलान भी सीएम शर्मा (CM Sharma) द्वारा किए जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी राहत, CM भजनलाल शर्मा ने बुलाई अहम बैठक

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) के मौका पर मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी सहित कई योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएगा। महिलाओं के लिए भी कई अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें लाड़ो प्रोत्साहन योजना, स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता, स्कूटी और इंडक्शन कुकटॉप वितरण जैसी पहलें शामिल हैं। इसके अलावा, विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
सीएम शर्मा ने राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) पर रोजगार उत्सव की घोषणा की है, जिसके तहत युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार जल्द ही कौशल नीति और युवा नीति लागू करने जा रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, राजस्थान में बनेगा भव्य राजस्थान मंडपम

जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर
सीएम हाउस (CM House) पर हुई इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साल 2024-25 के लिए निर्धारित बजट का प्रभावी और नियमानुसार व्यय सुनिश्चित किया जाए। जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय पर हो, जिससे आमजन को उनका लाभ मिले। प्रदेश सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए हैं।
आमजन तक सुगमता पहुंचे योजना का लाभ
सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आमजन तक सुगमता से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सीएम ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई देरी न हो।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
संस्कृति और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
आपको बता दें कि भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) इस अवसर को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का अवसर भी बना रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, निवेश उत्सव, एडवेंचर टूरिज्म, हाइकिंग, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे आकर्षक आयोजन भी किए जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि राजस्थान दिवस सिर्फ एक परंपरागत उत्सव नहीं होगा, बल्कि यह राज्य के विकास और जनकल्याण के नए युग की शुरुआत करेगा। भजनलाल सरकार की ये योजनाएं प्रदेश की समृद्धि और आत्मनिर्भरता को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों और योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने की रणनीति पर चर्चा हुई।