Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल का जोधपुर दौरा, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (National Law University) के 17 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री सुबह जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पहुंचे, जहां पाली सांसद पीपी चौधरी, बीजेपी के शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। इसके बाद सीएम शर्मा सीधे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: बजट घोषणाओं के बाद एक्शन मोड में CM भजनलाल, मंत्रियों को सौंपा विशेष कार्य, पढ़िए पूरी खबर

181 उपाधियां प्रदान की गईं

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के 17 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम (Convocation Program) में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता व संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और कुलपति न्यायमूर्ति एमएम श्रीवास्तव ने की। समारोह के दौरान कुल 181 उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें स्नातक के 118, स्नात्कोत्तर के 45, एमबीए के 11 व 9 शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए।

ये भी पढे़ंः Rajasthan में खत्म होगा जल संकट, CM भजनलाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

सीएम शर्मा ने छात्रों को किया प्रेरित

दीक्षांत समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कानून के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। वे समाज में न्याय और समानता की स्थापना में योगदान दें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान का प्रयोग समाज और देश की सेवा के लिए करें। आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी माह के शुरुआती सप्ताह में भी सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर गए थे। यहां उन्होंने कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से शहर में चल रहे विकास कार्य के साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पाली संसद पीपी चौधरी, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, विधायक सूरसागर देवेंद्र जोशी, विधायक ओसियां भैराराम सियोल, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पंकज सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आगवानी की। इस दौरान सीएम के साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद थे।