Rajasthan: विकास के साथ विरासत और संस्कृति का संरक्षण भी जरूरी – CM भजनलाल शर्मा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) रविवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सीएम भजनलाल शर्मा डूंगरपुर (Dungarpur) दौरे के दौरान आसपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरमाल गांव में श्री जांबूखंड भैरव मंदिर (Shri Jambukhand Bhairava Temple) के जीर्णोद्धार महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने राजस्थान के धार्मिक और तीर्थ स्थलों के विकासकार्यों के साथ डूंगरपुर (Dungarpur) जिले को दी गई सौगातों को लेकर बात की।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का भरतपुर दौरा, योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने का अधिकारियों को दिए निर्देश
विकास के साथ विरासत और संस्कृति को संजोए रखना भी जरूरी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खेरमाल गांव पहुंचने के बाद हेलीपेड पर बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) हेलीपेड से भैरवजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भैरव मंदिर में दर्शन-पूजा और अर्चना की। इसके बाद सीएम भजनलाल जीर्णोद्धार महोत्सव समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के साथ विरासत और संस्कृति को संजोए रखना भी जरूरी है।
तीर्थ यात्रा योजना से मिला श्रद्धालुओं को लाभ
सीएम भजनलाल (CM Bhajan Lal) ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या, उज्जैन, काशी विश्वनाथ सहित अनेक धार्मिक स्थलों का तेजी से विकास हुआ है। वहीं प्रदेश सरकार भी राजस्थान के धार्मिक और तीर्थ स्थलों के विकास का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट घोषणा के तहत वागड़ में धार्मिक टूरिस्ट सर्किट की सौगात दी है, जिससे आने वाले समय में यहां के धार्मिक स्थलों का विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार तीर्थ यात्रा योजना के तहत हजारों लोगों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिलाया है। आने वाले समय तीर्थ योजना में 6 हजार तीर्थयात्रियों को हवाई और 50 हजार तीर्थयात्रियों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
मंदिरों के उत्थान के लिए करोड़ों के बजट का प्रावधान
मुख्यमंत्री शर्मा (CM Sharma) ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के मंदिरों के उत्थान के लिए करोड़ों के बजट का प्रावधान किया है। वह 8 मंदिरों में भोग की राशि के साथ पुजारियों का मानदेय भी बढ़ाया है। राजस्थान सरकार आदिवासी महापुरुषों के नाम से छात्रावास, पैनारोमा का निर्माण करवा रही है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: RPS अधिकारियों को भजनलाल सरकार का तोहफा..प्रमोशन का मिला लाभ, जारी हुआ आदेश

कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम भजनलाल शर्मा ने बीएपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो लोग यहां के युवाओं को भटकाने का काम कर रहे है, वे कभी कामयाब नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने पेपर आउट मामले में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि पिछली सरकार में पेपर आउट हुए, लेकिन हमारी सरकार में एक साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुए हैं। प्रदेश में सरकार आने वाले समय में एक लाख भर्तियां करने जा रही है। जिससे युवाओं के सपने पूरे होंगे।

