Rajasthan

Rajasthan: RPS दीक्षांत समारोह में CM भजनलाल शर्मा का संदेश- कहा, ‘ईमानदारी ही पुलिस की असली ताकत’

राजनीति राजस्थान
Spread the love

राजस्थान पुलिस को मिले 76 नए अफसर

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 75वें बैच के दीक्षांत परेड समारोह (Convocation Parade Ceremony) का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में किया गया। इस समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और 76 नव प्रशिक्षित अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में ईमानदारी सिर्फ एक गुण नहीं, बल्कि सबसे सशक्त हथियार होती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

ईमानदारी सबसे बड़ा हथियार: सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस में ईमानदारी केवल एक गुण नहीं, बल्कि सबसे शक्तिशाली हथियार है। ईमानदार अधिकारी का सर हमेशा ऊंचा रहता है और उसकी आवाज भ्रष्ट लोगों के सामने भी डगमगाती नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस वर्दी पहनने के बाद कई सामाजिक और राजनीतिक दबाव आएंगे, लेकिन धैर्य और संयम से ही इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।

Pic Social Media

कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा और राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगथिर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन न केवल अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने टीम भावना को मजबूत करने पर भी जोर दिया।

Pic Social Media

नए भवन की घोषणा

सीएम शर्मा ने कहा कि 1975 के बाद से राजस्थान पुलिस अकादमी में नए भवन का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने में बाधा आ रही है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही नए प्रशिक्षण भवन बनाए जाएंगे और इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी जल्द जारी होगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है। इस बैच में शामिल 76 अधिकारियों में से 20 महिलाएं हैं, जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

साइबर और संगठित अपराध बड़ी चुनौती

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध का स्वरूप लगातार बदल रहा है। संगठित और साइबर अपराध पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस को सजग और अपडेट रहना होगा। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फोरेंसिक की समझ जरूरी है, साथ ही नवाचार और निरंतर सीखने की भावना भी आवश्यक है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, जानें क्या है ‘वन-स्टॉप समाधान’?

अपराध नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान में अपराध का ग्राफ गिरा है। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के जरिए काम करने से अलग ही आनंद मिलता है और राज्य की कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है।