CM Bhajan Lal Sharma

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का पेंशनर्स को बड़ा तोहफ़ा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan Social Security Pension: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अनुसार लाखों लोगों की पेंशन 27 जून को दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। झुंझुनूं में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। झुंझुनूं में उपचुनाव भी जल्द ही होने वाला है। सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) 27 जून को झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के खातों में डीबीटी करेंगे।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी से मिले उत्तराखंड के CM धामी..तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं

Pic Social Media

इस दौरान लाभार्थियों से संवाद भी सीएम भजन लाल शर्मा करेंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जानकारी दी कि चुनाव पूर्व किया गया एक और वादा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने पूरा कर दिया है।

मंत्री ने दी जानकारी

मंत्री अविनाश गहलोत (Minister Avinash Gehlot) ने बताया कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास की भावना से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है और आगे भी सरकार लोक कल्याण के कार्य जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत व विकसित राजस्थान का संकल्प भी पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर CM मोहन यादव का बड़ा हमला..आपात काल को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया

जानिए पूरा कार्यक्रम

उस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अनुसार बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में होगा। उन्होंने आगे बताया कि 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1038.55 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी की जाएगी। 1 अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये दी जा रही है।

विभाग द्वारा सीएम वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन हो रहा है।
राज्य सरकार बुजुर्गों और जरूरतमंदों को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है और समाज के वंचित और पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।