Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात लगभग 40 मिनट तक चली, जिसमें प्रदेश की विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया घटनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की।

झालावाड़ हादसे और विकास योजनाओं पर चर्चा
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने पीएम मोदी को झालावाड़ में स्कूल भवन ढहने की घटना के बाद जर्जर स्कूल भवनों के सुधार, संसाधन आवंटन और राज्य सरकार की आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा, केंद्र सरकार की योजनाओं को राजस्थान में प्रभावी ढंग से लागू करने और डबल इंजन सरकार के तहत राज्य के विकास को गति देने पर भी बात हुई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम ने जताया आभार
मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अपनी X पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। पीएम के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनके मार्गदर्शन में डेढ़ वर्ष से राजस्थान विकास की सभी बाधाओं को पार कर नई ऊंचाइयां छू रहा है। डबल इंजन सरकार प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम ने राजस्थान को और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया है, जिसके लिए समस्त राजस्थानवासियों की ओर से कोटिशः आभार!’

सियासी मायने और अन्य मंत्रियों से मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पीएम मोदी से भेंट की थी, जिसके चलते इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा की दिल्ली यात्रा के पहले दिन उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी मुलाकात की। इन बैठकों में मनरेगा के तहत 4,384 करोड़ रुपये की लंबित राशि, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7.46 लाख नए घरों की स्वीकृति, जयपुर मेट्रो फेज-2, ई-बस सेवा, सौर ऊर्जा परियोजनाओं और जल जीवन मिशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्रीय कृषि मंत्री ने मनरेगा राशि और अतिरिक्त आवास आवंटन का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: हरियाली तीज पर जयपुर जिला प्रशासन ने कायम किया पौधारोपण का रिकॉर्ड
प्रशासनिक और सियासी महत्व
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की यह दिल्ली यात्रा प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों दृष्टियों से अहम है। यह यात्रा न केवल केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि भाजपा के आंतरिक समीकरणों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर भी संकेत देती है। शर्मा ने केंद्र से त्वरित सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि राजस्थान में विकास कार्यों को और तेज किया जा सके।

