CM Bhajanlal Meet PM Modi

PM मोदी से मिले राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

चुनाव 2024 राजनीति राजस्थान
Spread the love

CM Bhajanlal Meet PM Modi: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) दिल्ली में पीएम आवास (PM Residence) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। पीएम मोदी और सीएम शर्मी की मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा हुई है। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से हटाकर बीजेपी ने बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाई है। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के 6 महीने बाद ही हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 14 पर ही जीत मिली।
ये भी पढ़ेंः बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में पवन ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने हेतु राजस्थान प्रयासरत

Pic Social Media

माना यह भी जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान बीजेपी से ज्यादा खुश नहीं है। यही नहीं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार के कारणों की रिपोर्ट भी मांगी थी। सत्ता या संगठन में उलटफेर की सियासी अटकलों के बीच सीएम का अचानक दिल्ली जाना सियासी समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है।

सीएम भजनलाल ने राजस्थान की आवश्यक जरूरतों को लेकर केंद्र में चर्चा की। इसके बाद वो केंद्रीय खान मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री और कोयला मंत्री से मुलाकात किए। ऊर्जा जरूरतों पर इस मुलाकात में चर्चा हुई। सीएम के साथ ACS शिखर अग्रवाल, सचिव संदेश नायक और अन्य अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे, जो बजट को लेकर होने वाली चर्चा में शामिल रहेंगे। राजस्थान में बजट सत्र को लेकर रोडमैप बनाएं।

आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा प्री बजट को लेकर जयपुर में विभिन्न संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम करने वाले थे, लेकिन अचानक दिल्ली के बने दौरे के बीच सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए। सीएम एनजीओ, सिविल सोसायटी और उपभोक्ता फोरम, किसान, पशुपालक, डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करने वाले थे, जिसमें डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल होने वालीं थीं, लेकिन संवाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया, और सीएम दिल्ली रवाना हुए।

ये भी पढ़ेंः मेदांता अस्पताल में भर्ती शैलारानी रावत से मिले सांसद अनिल बलूनी..जल्द स्वस्थ होने की कामना

बीजेपी ऑफिस पर हुई मंथन बैठक

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दो दिन बैक टू बैक प्रदेश बीजेपी ऑफिस पर मंथन बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर हार के कारणों को लेकर रिपोर्ट तैयार हुई। सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट कार्ड को सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को सौंपा होगा।

बेहतर प्रदर्शन न होने के ये रहे कारण

बीजेपी की लोकसभा चुनाव की मंथन बैठक में कई नेताओं ने अपना दर्द बयां किया है। प्रत्याशियों का कहना था कि इन नेताओं ने अंदरखाने साथ रहने का नाटक किया, लेकिन उनके समर्थकों का समर्थन नहीं किया।
मंथन बैठक में यह भी सामने आया कि कांग्रेस ने जिस तरह एससी-एसटी आरक्षण खत्म होने का प्रचार किया। उसका समय पर जवाब नहीं दे सके। इससे एससी-एसटी वोट का काफी नुकसान हो गया। साथ ही ओवर कॉन्फिडेंस भी हार का बड़ा कारण रहा। इसी प्रकार संगठन के जिन नेताओं के पास बड़े पद थे, वे भी वोट नहीं दिला सके।

टिकट वितरण भी बना समस्या

इसके साथ ही कुछ नेताओं ने हार के बड़े कारणों में खराब टिकट वितरण और बड़े नेताओ का अपनी ही सीटों पर बिजी रहना भी बताया गया है। चूरू सीट पर हार के कारणों में एक बड़ा कारण चुनाव का जातीय आधार पर लड़ा जाना भी माना गया।