Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का ऐलान, राज्य में 1.88 लाख पदों पर जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल का प्लान, खाली कॉलेज भवन बनेंगे नए एग्जाम सेंटर, परीक्षा केंद्रों की कमी होगी दूर

Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए अनेक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक (Review Meeting) की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करना डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम शर्मा (CM Sharma) ने निर्देश दिए कि राज्य में सभी लंबित और प्रक्रियाधीन भर्तियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। सीएम ने जानकारी दी कि राज्य सरकार अब तक 67 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है, वहीं 1 लाख 88 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रिया में हैं। उन्होंने अधिकारियों को हर स्तर पर तेजी लाकर नियुक्तियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण

कोर्ट में पेडिंग 9800 भर्तियां आगे बढ़ी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने 9,800 से ज्यादा पदों की कोर्ट में पेडिंग भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी पैरवी के जरिए आगे बढ़ाया है। दूसरे लंबित भर्तियों के लिए भी शीघ्र परीक्षण और निस्तारण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हों भर्तियां

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के अनुसार विकसित राजस्थान (Developed Rajasthan) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मानव संसाधन की बहुत आवश्यकता है। सभी विभागों को आने वाले सालों में रिक्त होने वाले पदों का आंकलन कर पहले से भर्तियों की योजना बनाने को कहा गया है।

ये भी पढ़ेंः Jaipur: विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए डिस्कॉम्स उठाएं प्रभावी कदम – CM भजनलाल शर्मा

Pic Social Media

एग्जाम सेंटर की कमी होगी दूर

उन्होंने यह भी दोहराया कि समान पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं न होकर एक समान पात्रता परीक्षा प्रणाली लागू की जाए, जिससे संसाधन और श्रम की बचत हो। इसके लिए नियमों में एकरूपता लाने पर बल दिया गया है। बड़ी परीक्षाओं में केंद्रों की कमी की समस्या को देखते हुए उन्होंने अनुपयोगी कॉलेज भवनों को परीक्षा केंद्रों में बदलने के निर्देश दिए। सीएम भजनलाल शर्मा ने नव गठित जिलों में भी नए पद सृजित कर शीघ्र भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।