Rajasthan Cabinet Meeting

Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल सरकार ने 20 को बुलाई कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान कैबिनेट बैठक 20 को, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकता है फैसला

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-Election) के बाद भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने 20 नंवबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक एजेंडा तो सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले माह होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वस्टमेंट समिट सहित कई बड़े मुद्दों पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की सालगिरह पर युवाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए क्या है तैयारी

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई नीतिगत फैसलों के साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam), निकायों का कार्यकाल जैसे मामलों पर भी निर्णय लिया जा सकता है। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसे लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है।

ये भी पढे़ंः Rajasthan By Election: CM भजनलाल ने मतदाताओं का जताया आभार, सातों सीटों पर जीत का दावा

इसके अलावा राजस्थान के 49 निकायों का कार्यकाल भी इसी माह समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में वहां प्रशासक लगाए जाएंगे या नहीं इसका भी फैसला बैठक में होने की बात कही जा रही है। उधर, नए जिलों पर भी मंत्री मदन दिलावर वाली कमेटी अपना काम करीब करीब पूरी कर चुकी है। इसकी रिपोर्ट भी बैठक में रखी जा सकती है।