Kirodi Lal Meena

Rajasthan: पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर बड़ा अपडेट

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Kirodi Lal Meena के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी खबर, यहां पढ़िए

Rajasthan News: राजस्थान में पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के इस्तीफा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थना के सीएम भजन लाल शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के बीच यह मुलाकात में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के इस्तीफे के बाद सुलह की कोशिशों के बीच हुई है। मीणा को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने 10 दिन बाद मिलने बुलाया था। लेकिन सोमवार को उन्हें बुलाया नहीं गया। इसी दिन सीएम शर्मा का दिल्ली दौरा मीणा के इस्तीफे से जुड़ा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः ICU में एडमिट हुए CM भजनलाल शर्मा के पिता, बाथरुम में नहाते समय फिसला पैर

Pic Social media

वापस ले सकते हैं मीणा अपना इस्तीफा

खबर यह भी आ रही है कि सीएम शर्मा (CM Sharma) ने बजट, उपचुनाव और मीणा के इस्तीफे पर पार्टी के बड़े नेताओं से बात की। माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने मामले को सुलझाने की कोशिश की है। इससे मीणा इस्तीफा वापस ले सकते हैं। आपको बता दें कि मीणा पहले ही कहें हैं कि पार्टी जो भी फैसला करेगी वह उसे मानेंगे। ‘आलाकमान जो भी निर्णय करेगा, वह मानेंगे।’ मीणा भी जल्द ही दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः UPSC पास अभ्यर्थियों से मिले हरियाणा के CM सैनी..बोले- विकसित भारत के सपने की नींव

5 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी से किए थे मुलाकात

आपको बता दें कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 5 जुलाई को राजधानी पहुंचे थे। दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उस मुलाकात के बाद भी किरोड़ीलाल मीणा अपने इस्तीफे वाले बयान पर ही कायम रहे। लेकिन मुलाकात के बाद उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैंने इस्तीफा बहुत पहले दे दिया था। उजागर कल किया था, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे मिलने बुलाया था। उन्होंने मुझसे पूछा इस्तीफा क्यों दिया, मैंने बताया नैतिकता के नाते मंत्री पर छोड़ा, क्योंकि मैंने लोकसभा चुनाव में इसकी घोषणा कर चुका था। हालांकि उन्होंने इस्तीफे पर यह भी कहा कि ’10 दिन बाद मिलूंगा, फिर बताऊंगा।’