Rajasthan के सीएम भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में आज सुबह आयोजित मैराथन में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने हरी झंडी दिखाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मैराथन (Marathon) में भारत सहित 25 देशों के धावकों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेः Delhi News: भारत पर्व-2025 पर छाया राजस्थान की कला संस्कृति का रंग

आपको बता दें कि मैराथन (Marathon) में 42 किलोमीटर की दौड़ में मानव शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं 21 किलोमीटर की श्रेणी में विक्रम मीना ने पहला, धौलाराम ने दूसरा और राकेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में हिमांशु यादव और महिला वर्ग में पायल ने बाजी मारी।

अगले 5 सालो में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का किया वादा: CM भजनलाल
कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा, ‘स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन का निर्माण होता है।’ साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार 2026 में ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी और अगले 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया।

राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित इस वार्षिक मैराथन (Marathon) में विजेताओं को सीएम भजनलाल ने नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने भी अपनी उपस्थिति से धावकों का उत्साहवर्धन किया। सीएम शर्मा ने राजस्थान को शक्ति, भक्ति और स्वाभिमान का प्रदेश बताते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।