Rajasthan: CM भजनलाल ने 9 नई नीतियों का किया अनावरण
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को 9 नई नीतियों को लॉन्च कर दिया है। ये नीतियां प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को तेजी से दोगुना करने के लक्ष्य से लाई गई हैं। इन नीतियों में MSME, निर्यात, पर्यटन, ऊर्जा, खनिज और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी 9 नीतियों की लॉन्चिंग आगामी ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट’ से ठीक पहले की गई है। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने के समय होने जा रहा है। एक साल पूरा होने के कार्यक्रमों की कड़ी में ही 17 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी जयपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh: CM भजनलाल ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को लिखा खत, महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए मांगी जमीन
सीएम भजनलाल शर्मा ने लॉन्च किया 9 नई नीति
आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) की तैयारी में लगी हुई है। इसके लिए राज्य में निवेश को आकर्षित करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 9 नई नीतियां लाई गई हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने इन नीतियों को बुधवार को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति और अन्य हितधारक मौजूद थे। यह आयोजन मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेंशन हॉल में हुआ। भजनलाल सरकार का मानना है कि नीतियां निवेश को आकर्षित करने और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
भजनलाल सरकार लॉन्च की ये नौ नई नीतियां
एमएसएमई नीति -2024
निर्यात संवर्द्धन नीति-2024
एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) नीति
पर्यटन इकाई नीति-2024
एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024
खनिज नीति-2024
एम-सेण्ड नीति -2024
क्लस्टर विकास योजना
AVGC & XR नीति-2024
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
निवेश के साथ रोजगार और विकास भी है लक्ष्य
राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में इन 9 नीतियों को मंजूरी प्रदान की थी। इनमें राजस्थान MSME नीति-2024, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन नीति, राजस्थान AVGC & XR नीति-2024, राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2024, राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024, एकीकृत क्लस्टर विकास योजना, राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024, राजस्थान खनिज नीति-2024 और राजस्थान एम-सेण्ड नीति-2024 शामिल हैं। इन नीतियों का लक्ष्य राजस्थान की आर्थिक गति, रोजगार सृजन और सामाजिक समृद्धि को सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की मुलाकात, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
MSME नीति-2024 और निर्यात संवर्द्धन नीति-2024
MSME नीति-2024 के अनुसार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को लोन पर अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी, तकनीकी उन्नयन और गुणवत्ता प्रमाणन में मदद मिलेगी। इससे स्थानीय उद्योग वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। निर्यात संवर्द्धन नीति-2024 निर्यातकों को दस्तावेजीकरण, तकनीकी उन्नयन और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शामिल होने में सहायता प्रदान करेगी। इससे लॉजिस्टिक्स की लागत कम होगी और निर्यात बढ़ेगा।
पर्यटन नीति-2024
एक जिला एक उत्पाद (ODOP) नीति प्रदेश के सभी जिलों के खास उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देगी। इससे उत्पादकों को वित्तीय सहायता और बेहतर बुनियादी ढांचा मिलेगा। पर्यटन इकाई नीति-2024 में 24 तरह की पर्यटन इकाइयां भी शामिल की गई हैं, जैसे इको-टूरिज्म, फिल्म सिटी, हेरिटेज रेस्टोरेंट, होटल, प्ले जोन, टूरिज्म विलेज, मोटल, रिसॉर्ट और पर्यटन स्टार्टअप्स। आपको बता दें कि पहले की नीति में मात्र 16 इकाइयां थीं। इस नई नीति से पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे
क्लस्टर विकास योजना के तहत, शिल्पकारों और लघु उद्योगों की उत्पादकता और गुणवत्ता में बदलान लाने का प्रयास किया जा रहा है। कॉमन फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से कच्चा माल, प्रशिक्षण और उत्पाद परीक्षण की सुविधा मिलेगी। AVGC & XR नीति-2024 एनीमेशन, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी के क्षेत्र में विकास को भी रफ्तार मिलेगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। राजस्थान सरकार को उम्मीद है कि ये नीतियां ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट’ में निवेश को आकर्षित करने में सहायता करेंगी और राज्य के विकास को गति देंगी।