Rajasthan

Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, आज से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG और PNG गैस

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने घटाया वैट, जनता को मिली राहत

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने लोगों को राहत देते हुए सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) पर वैट दर घटाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की मंजूरी के बाद रविवार को सीएनजी और पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई। भजनलाल सरकार ()Bhajanlal Sarkar की अधिसूचना के बाद राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशन (CNG Station) पर अब लोगों को सीएनजी गैस 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलने लगी है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने CM रोजगार प्रोत्साहन योजना की किए घोषणा, जानिए किसको मिलेगा लाभ

Pic Social Media

वैट 10 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी हुआ

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की वैट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। सीएम भजनलाल द्वारा की गई यह घोषणा महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वैट में कमी के बाद ये होंगे नए रेट

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि वैट में 2.5 प्रतिशत की कटौती के बाद अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस 2.12 रुपये प्रति किलो की कमी के बाद अब 91.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी।
इसी प्रकार घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG में 1.25 रुपये प्रति SCM सस्ता होने के बाद 49.35 रुपये प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG में 1.41 रु., व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG में 1.50 रुपये की राहत के साथ 64.50 रुपये प्रति SCM की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति CSM की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने शक्ति वंदन महोत्सव का किया शुभारंभ, बोले- आधी आबादी के बिना अधूरा विकास

आज से लागू हुई नई दरें

अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि रविवार को सीएनजी व पीएनजी (CNG-PNG) पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी हुई। जिसके बाद आज यानी सोमवार,17 मार्च से नई दर प्रभावी हो गई है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के इस निर्णय से राजस्थान के आमजन लोगों के साथ-साथ निवेशक और उद्यमियों को भी फायदा होगा।