CM विष्णु देव साय ने माओवादियो द्वारा किये गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि
चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की
बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में एक दुखद घटना में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे जवान भरत लाल साहू
Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस बीजापुर जिले के तर्रेम में माओवादियों द्वारा किये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मान निवास रायपुर के सड्डू के लिए रवाना किया।
ये भी पढ़ेः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से दिल्ली में मिले CM विष्णु देव साय
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने शहीद जवान के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका यह बलिदान समाज की सेवा में हुआ है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीद जवान के परिवार के प्रति सरकार और समाज की पूरी संवेदनाएं हैं और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh: कांग्रेस पर बरसे डिप्टी सीएम..बोले आपकी पैदा की समस्या का समाधान निकाल रहे