The team of Central Finance Commission held discussions with representatives of industry and commerce organizations

Raipur: केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

छत्तीसगढ़
Spread the love

Raipur News: केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया (Dr. Arvind Panagariya) के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल नवा रायपुर के एक निजी होटल में आज शुक्रवार को सवेरे उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर! CM साय ने दिए संकेत

इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव अंकित आनंद, संचालक कोष एवं लेखा महादेव कावरे सहित उद्योग एवं वित्त विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण एवं अन्य अधोसंरचना विकास तथा आर्थिक प्रगति सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ेः 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया से मिले छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय

इस दौरान आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. सौम्यकांति घोष तथा आयोग के सचिव ऋत्विक पांडेय, संयुक्त सचिव कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।