OP Chaudhary

Raipur: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री OP Chaudhary

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

हर घर तिरंगा अभियान में वित्ता मंत्री OP Chaudhary हुए शामिल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक राज्य में स्वतंत्रता सप्ताह (Independence Week) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले (Raigarh) के ग्राम छींच में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान गांव के युवाओं और बच्चों ने एक रैली निकाली और स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे का सम्मान किया।
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh की Sai सरकार में डिजिटल क्रांति..रजिस्ट्री से लेकर मंत्रालय का काम भी होगा ऑनलाइन

वित्त मंत्री चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं, और बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने और देश की प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को तिरंगा झंडा वितरित किया और इसे घर में सम्मानपूर्वक लगाने का आग्रह किया।

ये भी पढे़ंः गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा..CM Nayab Saini ने कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई

मंत्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ना चाहिए और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जिले में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और इस अभियान को सफल बनाएं। ग्रामवासियों ने भी इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी को तिरंगा प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।