मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार पंजाब में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसके चलते पंजाब के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
Punjab Rain Alert: पंजाब में मानसून (Monsoon) एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है। पंजाब में बीते कुछ समय से बारिश ना होने के बाद तापमान में दोबारा इजाफा देखने को मिला है। दिन के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों के दौरान 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार पंजाब में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसके चलते पंजाब के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार की पहल..कपास की फसल की निगरानी के लिए गठित कीं 128 टीमें
पिछले एक सप्ताह से सुस्त चल रहे मानसून (Monsoon) ने मंगलवार को पंजाब के कई जिलों को भिगोया। लुधियाना, चंडीगढ़, मोहाली, रोपड़ व पटियाला में बारिश हुई। सबसे अधिक 41.6 मिलीमीटर वर्षा चंडीगढ़ में हुई। जबकि मोहाली में 7.0 मिलीमीटर, पटियाला में 32.5 मिलीमीटर, रोपड़ में 8.5 मिलीमीटर व लुधियाना में 0.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
बठिंडा में सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा तापमान
हालांकि बारिश (Rain) के बाद धूप निकल आई और उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। यही वजह रही कि पंजाब के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बठिंडा में तो दिन का तापमान 42 डिग्री पहुंच गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहा।
वहीं पठानकोट में 40.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग (Weather Department) के वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तक जुलाई में मानसून झूमकर नहीं बरस रहा। यही वजह है कि पंजाब में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के लिए अच्छी खबर.. PGI और PU के बीच जल्द बनेगा अंडरपास
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
तरनतारन, चंडीगढ़ व मानसा को छोड़कर पंजाब के बाकी सभी जिलों में सामान्य वर्षा के आंकड़े से काफी दूर हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। इसके चलते कहीं अच्छी बारिश हैं, तो कहीं बूंदाबांदी व बारिश।
हालांकि बुधवार से हिमाचल के साथ लगते जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, एसएएस नगर व रूपनगर में भारी बारिश हो सकती हैं। जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।