नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप ट्रेन से ज्यादातर ट्रैवल करना पसंद करते हैं तो खबर आपके लिए ही है। बहुत से लोग बजट की वजह से ट्रेन के एसी कोच में सफर नहीं कर पाते हैं। लेकिन ऐसे यात्रियों को अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। अब सरकार ने एक नई योजना की घोषणा कर दी है, जिसमें ट्रेनों के एसी क्लास का किराया कम करने का प्रावधान किया गया है।
रेल मंत्रालय की ओर से हुआ था ये एलान
बताते चलें कि रेल मंत्रालय ने 8 जुलाई ( शनिवार) 2023 को घोषणा कर दी कि अब ट्रेनों के एसी क्लास के टिकटों के दाम में 25% तक कि कटौती की जाएगी। ये डिस्काउंट उन ट्रेनों में मिलेगा जिनमें यात्री कम सफर करते हैं।
जानिए इन नियम और शर्त के बारे में
उन यात्रियों को ही इसका लाभ नहीं मिलेगा जिन लोगों ने पहले से ही टिकट को बुक किया है, उन्हें कोई रिफंड नहीं मिलेगा। दूसरी ओर वहीं, 30 दिनों के अंतराल में 50 प्रतिसत से भी कम यात्रियों वाली श्रेणियों की ट्रेनों में भी इस स्कीम को लेकर के विचार किया जाएगा। जो ट्रेनें खासतौर पर घूमने के पर्पज से या त्योहारों और होलिडेस के सीजन में चलाई जाती हैं, उनपर ये स्कीम लागू नहीं होगी।
फ्लेक्सी फेयर स्कीम पर पड़ेगा प्रभाव
वहीं स्टार्टिंग से लेकर अंत तक डिस्काउंट यदि प्रदान किया जाता है, तो तत्काल कोटा निर्धारित नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ जिन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर स्कीम लागू है जिनकी आवक कम है, उनसे इस स्कीम को वापस ले लिया जाएगा। यदि इससे भी आवक में सुधार नहीं होता है, तो इन ट्रेन में डिस्काउंट स्कीम को लागू किया जाएगा।
इसी तरह, इन यात्रियों के लिए एसी ट्रेनों की यात्रा अब और भी सस्ती हो जाएगी। इससे एसी ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।