Rajasthan

Rajasthan में रेलवे विकास को मिलेगी रफ्तार, CM भजनलाल और रेल मंत्री के बीच हुई अहम चर्चा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: जयपुर में CM भजनलाल शर्मा से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की।

Rajasthan News: जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राजस्थान में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों, नई कनेक्टिविटी परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर गहन चर्चा हुई। बैठक में भरतपुर रेलवे स्टेशन को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने, नई रेल लाइनों की स्थापना और लंबित ओवरब्रिज कार्यों को तेजी से पूरा करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया।

Pic Social Media

भरतपुर को लॉजिस्टिक हब बनाने की योजना

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और रेल मंत्री वैष्णव ने राजस्थान की रेलवे परियोजनाओं की प्रगति का विस्तार से अवलोकन किया। विशेष रूप से भरतपुर रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान और इसे लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ। सीएम ने कहा कि यह परियोजना न केवल भरतपुर, बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के औद्योगिक और कृषि उत्पादों के लिए लाभकारी होगी। यह हब क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।

नई रेल कनेक्टिविटी से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा

बैठक में दिल्ली-जैसलमेर, उदयपुर-जोधपुर, बांसवाड़ा-दिल्ली और डूंगरपुर-मुंबई जैसे मार्गों पर रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राजस्थान के दूरस्थ और पिछड़े इलाकों तक बेहतर रेल संपर्क स्थापित होने से पर्यटन, व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी। ये परियोजनाएं राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में रीको और एनबीसीसी के बीच MoU

पचपदरा रिफाइनरी के लिए रेल संपर्क

बातचीत के दौरान पचपदरा रिफाइनरी को रेलवे सुविधा से जोड़ने का मुद्दा भी उठा। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह परियोजना राजस्थान के औद्योगिक विकास की रीढ़ साबित होगी, और इसके लिए रेल संपर्क अत्यंत आवश्यक है। रेल मंत्री वैष्णव ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी और परियोजना को गति देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ओवरब्रिज कार्यों को पूरा करने पर जोर

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। रेल मंत्री ने सीएम के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के रेलवे विकास कार्यों के लिए निरंतर सहयोग देगी और इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, हल्दीघाटी में बनेगा चेतक का विशाल स्मारक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राजस्थान में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। यह बैठक राजस्थान में रेलवे विकास को नई दिशा देने और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।