Rail Reservation

Rail Reservation: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें..रिजर्वेशन की तारीख़ बदल गई है

Trending
Spread the love

Rail Reservation के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों यात्रियों को होगा फायदा

Rail Reservation: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रेलवे ने वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब आप दो महीने यानी 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से कम कर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है। यह व्यवस्था नए महीने यानी 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस (Taj Express) और गोमती एक्सप्रेस जैसी हर दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Gorakhpur AIIMS का बवाली वीडियो….ठुमके लगाने वाले डॉक्टर्स की तलाश!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अब तक की व्यवस्था के अनुसार यात्री 4 महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व (Seat Reserve) करवा सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की डेट से एक दिन पहले की जा सकती है। हर दिन सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है वहीं बात करें स्लीपर तत्काल बुकिंग की तो यह भी सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है। हालांकि, अगर टिकट 1 नवंबर से पहले ही बुक हो चुके हैं, तो एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का उन बुकिंग पर कोई बदलाव नहीं होगा। इस घटनाक्रम के बाद आईआरसीटीसी के शेयर दोपहर 14:20 बजे 2.2% की गिरावट के साथ 867.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Flight Ticket: फ्लाइट टिकट बुक करवा लीजिए..ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा!

जानिए कब बढ़ाया गया था पीरियड

आपको बता दें कि 1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिनों का ही था। लेकिन तब सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था। इसके पीछे यह बात कही गई थी कि इससे दलाल हतोत्साहित होंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि विपक्ष का कहना था कि रेलवे ने अपनी इनकम बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। इससे रेलवे को अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन पर भी ज्यादा कमाई होगी।