सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाबा केदरानाथ धाम (Baba Kedranath Dham) की यात्रा पर थे। साथ ही उनके चचेरे भाई वरुण गांधी (Varun Gandhi) भी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। ऐसे में केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने बताया कि दोनों भाईयों की मुलाकात वीआईपी लीपैड के रास्ते में मुख्य पुजारी निवास में हुई थी।
ये भी पढ़ेः महागठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया?
ये भी पढ़ेः बचेंगी, बढ़ेंगी और गंगा में आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को केदारनाथ धाम बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान वे दो दिन रुके भी। राहुल ने सोमवार को केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था। तो वहीं वरुण गांधी भी मंगलवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। वरुण गांधी अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम गए हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने केदारनाथ में सोमवार को भंडारे में भक्तों को प्रसाद भी परोसा। उन्होंने सोमवार सुबह केदारनाथ मंदिर के पास शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए और पूजा की। कांग्रेस की ओर से मंदिर के पास एक भंडारे का भी आयोजन किया गया। यहां राहुल ने भक्तों और साधुओं को प्रसाद दिया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
राहुल गांधी देखने गए भीम शिला
राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित भीम शिला भी देखने गए थे। ऐसा माना जाता है कि जून 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान यह विशाल चट्टान पहाड़ों से नीचे लुढ़क गई थी। कहा जाता है कि इसी शिला ने आपदा के दौरान मंदिर को बचाया था। इस दौरान दर्शन करने आए कई युवा भक्त राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी लेते सोशल मीडिया पर नजर आए। तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि भंडारे में लगभग 1,500 भक्त शामिल हुए।
बीजेपी से हैं नाराज वरुण
कुछ समय से वरुण गांधी बीजेपी (BJP) से नाराज दिख रहे हैं। कई बार बेरोजगारी और किसानों को लेकर किए गए उनके ट्वीट भी बीजेपी को असहज करते आए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में वरुण गांधी कि पार्टी के साथ खड़े नजर आएंगे, इसको लेकर भी कयास लगते रहे हैं। ऐसे में एक समय में दोनों गांधियों का केदारनाथ में होना कौतूहल तो पैदा करता ही है। लेकिन इससे पहले भी वरुण गांधी अरसे पहले अपनी शादी का कार्ड लेकर दस जनपथ देने गए थे, लेकिन कांग्रेस के गांधी परिवार से वरुण की शादी में कोई शामिल नहीं हुआ था।
जमाने से है दोनों परिवार में नाराजगी
आपको बता दें कि देश के बड़े सियासी परिवारों में नाराजगी काफी समयों से है। राहुल की मां सोनिया और वरुण की मां मेनका के रिश्ते इंदिरा के जमाने में जो बिगड़े वो आज तक सुधर नहीं पाए। उसके बाद इंदिरा गांधी के बाद अमेठी से राजीव गांधी के खिलाफ संजय विचार मंच के बैनर तले मेनका का चुनाव लड़ना रिश्तों में खाई पैदा कर गया। लेकिन यह बात कुछ समय से सामने आती रहती है कि बीतते वक्त के साथ प्रियंका गांधी के साथ कभी-कभार वरुण की बात-मुलाकात होती रही है, लेकिन इस खबर की कोई प्रमाणिकता नहीं मिल सकी। दोनों में से किसी ने इस बात को लेकर कभी कुछ नहीं कहा है।Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi