Pushkar Dhami: 'Heli Ambulance' service will run on the lines of 108, said during the inauguration ceremony - Pushkar Dhami

Pushkar Dhami: 108 की तर्ज पर चलेगी ‘Heli Ambulance’ सेवा, उद्घाटन समारोह के दौरान बोले- पुष्कर धामी

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Pushkar Dhami: उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में 108 एंबुलेंस की तर्ज पर हेली एंबुलेंस (Heli Ambulance) सेवा का शुभांरभ हुआ। बता दें कि यह ऋषिकेश एम्स की पहली हेली एंबुलेंस सेवा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने संबोधन में कहा कि एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा (Heli Ambulance) शुरू होने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत और आधुनिक बन सकेंगी। हेली एंबुलेंस संकट के समय लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी। कई बार जहां सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं होता, ऐसे में हेली एंबुलेंस सेवा वहां पर आसानी से पहुंचकर लोगों की सहायता करेगी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने उत्तराखंड को हेली एंबुलेंस और ड्रोन (Drone) की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा (Union Health Minister JP Nadda) और नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू (Civil Aviation Minister Kinjarapu Ram Mohan Naidu) का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: ‘केदारनाथ विधानसभा’ का विकास हमारी प्राथमिकता’, BJP की जीत निश्चित, सीएम पुष्कर का दावा 

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि हेली एंबुलेंस सेवा (Heli Ambulance Service) का राज्य को लंबे समय से इंतजार था, अब एम्स ऋषिकेश से देश की पहली सरकारी हेली एंबुलेंस शुरू हो रही है। यह सेवा 108 एंबुलेंस की तर्ज पर चलेगी। जिसके जरिए राज्य के कोने-कोने से मरीजों को एम्स लाया जा सकेगा। यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में कई बार मरीज को बड़े अस्पताल तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी जीवनरक्षक सुविधा से युक्त हेली एंबुलेंस दूर दराज के मरीजों के लिए जीवन दायनी का काम करेगी। जल्द ही इसका टोल फ्री नंबर जारी होगा। जिसे सभी 13 जिलों के जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल से जोड़ा जाएगा। किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की सिफारिश पर तत्काल हेली एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी जाएगी। इसी तरह ड्रोन के प्रयोग से भी दूर दराज के क्षेत्रों से ब्लड सैंपल लाने और दवा पहुंचाने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि ट्रायल दौरान एम्स ऋषिकेश से टिहरी तक मात्र 30 मिनट में दवा पहुंचाई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami)ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश के सभी क्षेत्रों में आज नवाचार हो रहे हैं, डिजिटल भुगतान के मामले में देश ने दुनिया के सामने नई लकीर खींची है। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले 70 साल में महज सात एम्स खोले गए, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब एम्स की संख्या तीन गुना हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: उत्तराखंड की सड़कों पर दौड़ेगी BS-6 बसें, दिवाली पर सीएम पुष्कर ने दी 130 नई बसों की सौगात

पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोलने की दिशा में काम कर रही है। किच्छा में एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के सेटेलाइट सेंटर पर भी तेजी से काम चल रहा है। प्रदेश सरकार वर्तमान 207 प्रकार की निःशुल्क पैथालॉजी जांच की सुविधा दे रही है, पर सरकार यहीं पर रुकने वाली नहीं है।