Pushkar Dhami Delhi Visit: Uttarakhand CM Pushkar Dhami reached Delhi, will attend the meeting of Central Hindi Committee

Pushkar Dhami Delhi Visit: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय हिंदी समिति की बैठक में होंगे शामिल

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Pushkar Dhami Delhi Visit: केंद्रीय हिंदी समिति (Central Hindi Committee) की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) दिल्ली पहुंच गए है। यह बैठक आज (सोमवार) शाम 4 बजे होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) करेंगे। जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली आए हैं।

बता दें कि केंद्रीय हिंदी समिति की बैठक हर तिमाही में एक बार होती है। इस समिति की बैठकों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति की समीक्षा की जाती है और कमियों को दूर करने के उपाय किए जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: सीएम धामी ने किया मां पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास, धार्मिक धरोहर को संरक्षित करने की पहल

जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी समिति राजभाषा नीति (Hindi Committee Official Language Policy) के संबंध में दिशा-निर्देश देने वाली सर्वोच्च समिति होती है। इस समिति का गठन 1967 में किया गया था। जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री (Prime Minister) और उपाध्यक्ष गृह मंत्री (Union Home Minister) होते हैं। 

इसके अलावा राजभाषा विभाग के सचिव और भारत सरकार के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य-सचिव होते हैं। इसमें देश भर के 21 प्रसिद्ध विद्वान और साहित्यकार होते हैं। 

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: सीएम धामी ने केदरानाथ में की पूजा, भगवान शिव से लिया आशीर्वाद, चार धाम यात्रा को लेकर बोले- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

समिति का उद्देश्य संविधान, राजभाषा अधिनियम, 1963, राजभाषा नियम, 1976, और सरकार के निर्देशों के मुताबिक, हिंदी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ाना है।