Punjab की मान सरकार की तीर्थ यात्रा स्कीम. कमाल की है ये योजना

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। हिंदू धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है, तो वहीं इस्लाम धर्म में बहुत से तीर्थ स्थान हैं, जहां हर साल लोग तीर्थ करने जाते हैं। लेकिन बहुत सारे परिवार इसलिए तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पाते हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वह अलग-अलग स्थान पर जाकर तीर्थ यात्रा पूरी कर सकें। आपको बता दें कि भारत में कुछ राज्य ऐसे हैं। जिनकी सरकारें आपको तीर्थ यात्रा पर भेजने में सहायता करती हैं। अब अगर किसी को अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवानी है तो उसको दिल्ली सरकार (Delhi Government) और पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। आइए जानते हैं कि कैसे किया जा सकता है इस योजना के लिए आवेदन। क्या-क्या होती है आवेदन के लिए जरूरतें।

ये भी पढे़ंः श्री आनंदपुर साहिब सीट पर AAP के मलविंदर सिंह कंग की जीत..CM मान का जताया आभार

Pic Social Media

दिल्ली-पंजाब के लोगों को मिल रही सुविधा

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार है, तो पंजाब (Punjab) में भी आम आदमी पार्टी की सरकार। दिल्ली की कमान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के हाथों में हैं और पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान हैं। दोनों ही राज्यों में वहां के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चल रही हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जो स्कीम दिल्ली में चलाई जा रही थीं, उन्हीं स्कीमों को पंजाब में भी शुरू किया गया है।

दिल्ली सरकार की तरफ से 60 साल या 60 साल के ऊपर के सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) के फ्री तीर्थ यात्रा की योजना चलाई जाती है। हर साल हजारों की संख्या में सीनियर सिटीजंस दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना के जरिए पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पाते हैं। तो वहीं पंजाब सरकार द्वारा भी पिछले कुछ सालों से इस योजना को शुरू कर दिया गया है। पंजाब में भी अगर कोई अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराना चाहता है तो सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रा पर तीर्थ यात्रा करा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab में लोकसभा के बाद जालंधर सहित इन 5 सीटों पर होंगे उप-चुनाव

जानिए कैसे होता है आवेदन

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली और पंजाब के सिटीजंस ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही राज्यों में इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 60 साल या 60 साल से ऊपर हो। दिल्ली में सूचना का लाभ लेने के लिए https://edistrict.delhigovt.nic.in/Account/Login इस इस वेबसाइट पर जाना होगा और अकाउंट बनाना होगा और फिर यात्रा के तहत बुकिंग करनी होगी।
पंजाब के लोगों को https://connect.punjab.gov.in/ssocitizen/register/https:%2F%2Fconnect.punjab.gov.in इस लिकं पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर यात्रा के लिए आवेदन देना होगा।