Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने बाल यौन उत्पीड़न (Child Sexual Abuse) रोकने के लिए पहल शुरू की है। पुलिस के 180 अफसरों की टीम गठित की गई है। पंजाब में 5 साल से 12 साल के बच्चों को सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन (Sexual Exploitation) यानी यौन शोषण से बचाने के लिए पुलिस (Police) आगे आई है। पुलिस के कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन और वूमेन अफेयर विंग द्वारा नई पहल कदमी जागृति शुरू की गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस में 1700 से ज्यादा कांस्टेबल की होगी भर्ती..इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पुलिस के कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन और वूमेन अफेयर विंग द्वारा नई पहल कदमी जागृति शुरू की गई है। इसके लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) अफसर इंस्टीट्यूट में 180 पुलिस मुलाजिमों को ट्रेनिंग दी गई, जो कि अब इस दिशा में काम करेंगी। आने वाले समय में इसमें मुलाजिमों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
स्पेशल डीजीपी कम्युनिटी अफेयर डिवीजन और वूमेन अफेयर गुरप्रीत कौर दियो ने बताया कि कक्षा दूसरी से 5वीं कक्षा के स्टूडेंट्स, अध्यापकों, प्रिंसिपलों, और सहायक स्टाफ समेत सेवकों और ड्राइवरों को जागरूक करने में इस प्रोग्राम की शुरू किया गया है।
यह प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस मुलाजिम अपने संबंधित जिलों में मास्टर ट्रेनर के तौर पर सेवाएं निभाएंगे, जो इस संबंधी जानकारी और जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। अगले हफ्ते, यह मास्टर ट्रेनर राज्य भर में 421 शक्ति हेल्प डेस्कों पर तैनात 800 महिला पुलिस मुलाजिमों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
सभी स्कूलों का दौरा करेंगे
यह महिला मुलाजिम अपने संबंधित पुलिस स्टेशन (Police Station) के अधिकार क्षेत्र के अधीन आते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का दौरा करेंगे। उनके प्रभाव को और बढ़ाने के लिए, बाल यौन शोषण के बारे अध्ययन सामग्री प्रदान की गई है जो स्कूलों में बांटी जाएंगी। याद रहे कि बाल अपराधों काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से इस तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे है। ताकि बच्चे जागरूक हो।