Punjab

Punjab: पटियाला शेरमाजरा में पंचायत ज़मीन पर नशा तस्कर द्वारा बनाए गए अवैध मकान पर पुलिस की मदद से चला पीला पंजा

पंजाब राजनीति
Spread the love

युद्ध नशों के विरुद्ध: नशे का काला कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – एस.एस.पी. वरुण शर्मा

कहा, नशा तस्करों को पकड़कर सप्लाई लाइन तोड़ी जाएगी और नशे के गोरखधंधे से बनाई संपत्ति पर की जाएगी कार्रवाई

Punjab News: पटियाला पुलिस ने ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत आज शेरमाजरा गांव में एक कुख्यात नशा तस्कर द्वारा पंचायत ज़मीन पर बनाए गए अवैध मकान को जेसीबी मशीन की मदद से गिरा दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने स्पष्ट किया कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: Punjab News: राज्य की सड़कों का होगा कायाकल्प: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

एस.एस.पी. ने बताया कि पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार नशे के काले कारोबार में शामिल तत्वों को सख़्त संदेश दिया जा रहा है कि या तो वे यह धंधा छोड़ दें या पंजाब छोड़ दें।

वरुण शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नशों के खिलाफ अपनी युद्धस्तर की मुहिम के तहत पटियाला पुलिस ने आज शेरमाजरा गांव के कुख्यात तस्कर, राजिंदर सिंह राठा पुत्र रीठा सिंह, जिस पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, द्वारा खसरा नंबर 127 पर पंचायत ज़मीन पर बनाए गए अवैध मकान को गिरा दिया।

एस.एस.पी. ने बताया कि शेरमाजरा पंचायत ने ग्राम पंचायत राज एक्ट 1994 की धारा 34 के तहत प्रस्ताव पारित कर पंचायत ज़मीन से अवैध कब्जा हटवाने का फैसला किया था, जिस कारण बी.डी.पी.ओ. पटियाला द्वारा पुलिस सहायता की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को सख़्त संदेश दे रही है कि वे इस काले कारोबार से तौबा करें और नेक रास्ता अपनाएं।

एस.एस.पी. ने कहा कि पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत नशा तस्करी के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप पटियाला पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग नशे की दलदल में फंसे हैं, उन्हें इससे बाहर निकालने के प्रयास जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Punjab: गुरुओं की विरासत को आगे बढ़ाना केवल हमारा कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारा सम्मान है: स्पीकर कुलतार संधवां

इस गांव शेरमाजरा में ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत अब तक 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और अब यहां किसी भी नशा तस्कर का कोई नामोनिशान नहीं बचा है। इस दौरान गांववासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की भरपूर सराहना की। इस मौके पर एस.पी. सिटी वैभव चौधरी, डी.एस.पी. जी.एस. सिकंदर, एस.एच.ओ. थाना पसियाना अजय परोचा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पटियाला के गांव शेरमाजरा में पंचायत ज़मीन पर बनाए गए अवैध मकान को एस.एस.पी. वरुण शर्मा के नेतृत्व में पटियाला पुलिस की मदद से गिराती हुई जेसीबी मशीन।