Punjab

Punjab: महिलाएं हर क्षेत्र में हासिल कर सकती हैं सफलता: डॉ. बलजीत कौर

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का मानना है कि किसी भी देश और प्रदेश का विकास महिलाओं के योगदान के बिना संभव नहीं है। पंजाब में महिलाओं (Women) को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं और पहल शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और रोजगार शिविर का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने मलोट के गांव दानेवाला से की।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा पंजाब

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

134 लड़कियों को मिली नौकरी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाना है। शिविर में 500 से अधिक महिलाओं ने कैंसर की जांच के लिए पंजीकरण कराया, जबकि लड़कियों को उनके घर के पास रोजगार देने के लिए भी पंजीकरण किया गया। रोजगार से जुड़ी प्लेसमेंट कैम्प में 209 लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से 134 लड़कियों को 7 कंपनियों द्वारा नौकरी के लिए चयनित किया गया। इससे यह साबित होता है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं।

132 लाभार्थियों को शगन योजना का लाभ

डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) ने यह भी जानकारी दी कि इस शिविर में महिलाओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को एकत्र किया गया था। विभिन्न विभागों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, रोजगार शिविर, योग कक्षाएं जैसे कई स्टॉल लगाए गए थे।

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलबीर सिंह ने किया HIV प्रभावितों के लिए बेहतर सेवाओं का वादा

इस शिविर में बच्चों के स्पॉन्सरशिप योजना (Sponsorship Scheme) के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। इसके अलावा, कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस मौके पर विभाग ने 132 लाभार्थियों को शगन योजना के तहत 51,000 रुपये के चेक वितरित किए, जिससे कुल 67.32 लाख रुपये का वितरण किया गया।