Punjab

Punjab: बीजेपी पंजाब से इतनी नफ़रत क्यों करती है: हरपाल सिंह चीमा

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र की एनडीए सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है। पंजाब सरकार (Punjab Government) में मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बीजेपी और एनडीए सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) पंजाब से नफरत करती है। आपको बता दें कि मंत्री चीमा का ताजा रिएक्शन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के उस पत्र के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की बात कही है और यह भी कहा है कि अगर मौजूदा हालात को लेकर अगर राज्य सरकार सुधार की दिशा में कदम नहीं बढ़ाती तो एनएचएआई के प्रोजेक्ट्स रोक दिए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab: DAP सैंपल फेल को लेकर CM Maan सख्त..अधिकारियों को दिए निर्देश

आपको बता दें कि केंद्रीय मत्री गडकरी के पत्र को लेकर पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जानबूझकर, एक सोची-समझी रणनीति के तहत, एक साजिश के तहत उन्होंने (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) इस प्रकार का बयान दिया है। पंजाब अच्छा है और उद्योग पंजाब में आ रहे हैं और राज्य आगे बढ़ रहा है…मुझे लगता है कि बीजेपी पंजाब से नफरत करती है।

ये भी पढे़ंः CM Maan की ओर से ‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ अभियान की शुरुआत

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने हाईवे की दो घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि अगर पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 14288 करोड़ रुपये की 8 सड़क परियोजनाओं को कैंसिल कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री के इसी पत्र के जवाब में पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोले हैं।