Punjab

Punjab: ‘पंजाब में ‘युद्ध नशियों विरुद्ध’ अभियान: 204वें दिन 89 तस्कर गिरफ्तार, 4.5 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब राजनीति
Spread the love

‘डि-एडिक्शन’ के तहत पंजाब पुलिस ने 48 व्यक्तियों को नशा मुक्ति इलाज के लिए राज़ी किया

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए छेड़े गए “युद्ध नशियों विरुद्ध” अभियान के तहत लगातार 204वें दिन भी पंजाब पुलिस ने सख़्त कार्रवाई की। रविवार को पुलिस ने राज्यभर में 374 स्थानों पर छापेमारी कर 78 प्राथमिकी (FIR) दर्ज कीं और 89 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 204 दिनों में गिरफ्तार नशा तस्करों की कुल संख्या 30,440 तक पहुँच गई है। इन छापेमारियों के दौरान 4.5 किलो हेरोइन, 2.3 किलो गांजा, 1524 नशीली गोलियाँ/कैप्सूल और ₹59,810 की ड्रग मनी बरामद की गई।

ये भी पढ़ें: Punjab: जुगराज जग्गा के हत्या केस में शामिल दो मुख्य आरोपी नागालैंड से गिरफ्तार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने नशे के ख़िलाफ़ लड़ाई की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का भी गठन किया है। इस दिनभर चले ऑपरेशन में 79 गज़ेटेड अधिकारियों की देखरेख में 150 से अधिक पुलिस टीमों ने, जिनमें 1100 से ज़्यादा पुलिस कर्मी शामिल थे, 374 छापेमारियाँ कीं। पुलिस ने इस दौरान 393 संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाशी ली। राज्य सरकार ने नशे को ख़त्म करने के लिए तीन सूत्रीय रणनीति— प्रवर्तन (Enforcement), नशामुक्ति (De-addiction) और रोकथाम (Prevention) — लागू की है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने आज 48 व्यक्तियों को नशामुक्ति व पुनर्वास उपचार के लिए राज़ी भी किया।

ये भी पढ़ें: Punjab: कृषि सुरक्षा अभियान – एक हफ़्ते में 1.75 लाख से ज़्यादा पशुओं को गल-घोटू से बचाव के टीके