डी-एडिक्शन’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 14 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज के लिए किया तैयार
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा प्रदेश से नशों के खात्मे के लिए छेड़ी गई निर्णायक मुहिम “नशों के खिलाफ जंग” लगातार 216वें दिन भी जारी रही। इस दौरान पंजाब पुलिस ने आज राज्यभर में 328 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 45 एफआईआर दर्ज कर 47 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही, बीते 216 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 31,684 तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार द्वारा आशा वर्करों और फैसिलिटेटरों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने संबंधी नोटिफिकेशन जारी
इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 2.3 किलोग्राम हेरोइन, 3.1 किलोग्राम अफीम, 25 किलोग्राम भुक्की, 1584 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 3250 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का निर्देश दिया है। इस अभियान की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में एक 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का भी गठन किया है।
ये भी पढ़ें: Punjab: मान सरकार का पंजाबियों को दशहरे पर बड़ा तोहफ़ा
इस ऑपरेशन के दौरान 67 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने प्रदेशभर में 328 छापेमारी की। दिनभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने 351 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की। प्रदेश सरकार ने नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति — एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (EDP) — लागू की है। इसी रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज 14 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज के लिए सहमत करवाया है।

