Punjab

Punjab: ‘धान’ खरीदी पर केंद्रीय खाद्य मंत्री का किसानों से वादा, एक-एक दाना खरीदेगी सरकार

पंजाब
Spread the love

Punjab में धान खरीदी को लेकर अच्छी खबर है।

Punjab News: पंजाब में धान खरीदी (Paddy Purchase) को लेकर अच्छी खबर है। केंद्रीय खाद मंत्री प्रह्लाद जोशी (Minister Prahlad Joshi) का बयान सामने आया है। जिसमें मंत्री जोशी ने कहा कि पंजाब के किसानों (Farmers) को आश्वासन दिया कि सरकार पंजाब में चावल का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरा 185 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदने के लक्ष्य पर कायम है और इसे पूरा करेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मिड-डे मील वर्कर्स के लिए मुफ्त बीमा की घोषणा की

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने पंजाब में धीमी खरीद के बीच किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार वादे के मुताबिक धान की खरीद करेगी। साथ ही उन्होंने उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि पंजाब में भंडारण जगह की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि पर्याप्त भंडारण स्थान बनाना सरकार की जिम्मेदारी है और जगह की कोई कमी नहीं है। लेकिन, सरकार ने कहा अभी आउटपुट टर्न रेशों के नियमों में ढील नहीं दी जाएगी।

धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: मंत्री प्रहलाद जोशी

केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रहलाद जोशी ने समीक्षा बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कहा कि मोदी सरकार के वादे के मुताबिक धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि जगह की कोई कमी नहीं है और धान की खरीद के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत अतिरिक्त जगह का इंतजाम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः Punjab में 59 लाख मीट्रिक टन धान की हुई आमद; 54 लाख मीट्रिक टन धान की गई खरीद: मंत्री लाल चंद

भंडारण के लिए बनाई जा रही है जगह

वहीं, FCI के मुताबिक कुल 3854 मिलर्स ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 3283 मिलर्स को पंजाब सरकार पहले ही काम आवंटित कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले 7 दिनों में और मिलर्स के रजिस्ट्रेशन और काम आवंटित होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि CMR के लिए पर्याप्त भंडारण व्यवस्था के लिए पंजाब सरकार के साथ कई बैठकें की गई हैं और भंडारण के लिए जगह बनाई जा रही है।