Punjab

Punjab: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग चेंज, 1 अक्टूबर से इतने बजे खुलेंगे स्कूल

पंजाब
Spread the love

Punjab के स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर है।

Punjab News: पंजाब के स्कूली बच्चों (Children) के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि पंजाब (Punjab) के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (Government and Private Schools) की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। पंजाब के सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल का समय 1 अक्टूबर से बदल जाएगा।
ये भी पढ़ेः CM Mann की अस्पताल से छुट्टी, अस्पताल से निकलते ही काम को लेकर एक्शन में CM

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के सारे प्राइमरी स्कूल (Primary School) सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे। जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Senior Secondary School) सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होंगे, और दोपहर 2.50 बजे छुट्‌टी होगी। शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूरे पंजाब में 19 हजार से अधिक स्कूल हैं। जिन पर उक्त आदेश लागू होंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार ने युवाओं को नौकरी देने में बनाया नया रिकॉर्ड..पढ़िए ख़बर

बता दें कि पंजाब में स्कूल का समय सेशन (Time Session) में 3 बार बदलता है। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहता है। जबकि 1 अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक का प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह साढ़े 8 से ढाई बजे और मिडिल से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक का समय सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक रहता है। एक नवंबर से 28 फरवरी तक प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक व मिडिल से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक रहता है।