Punjab की Maan सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) ने 600 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) की सुविधा देकर घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस योजना के तहत 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो (Electricity Bill Zero) आ रहा है। फ्री बिजली योजना (Free Electricity Scheme) के तहत पंजाब के लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। क्योंकि पंजाब में बिजली का बिल हर 2 महीने में आता है, इसलिए हर 2 महीने में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार की अच्छी पहल, सरकारी स्कूली छात्रों को देगी ‘Seed Funding’, जानिए स्कीम…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सरकार बनते ही सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने यह गारंटी पूरी कर लोगों को बड़ी राहत दी। इतना ही नहीं, पिछले 2 सालों में यह पहली बार है कि पंजाब सरकार ने सब्सिडी के मामले में पावरकॉम को तय राशि से अधिक का भुगतान किया है। पिछले साल अप्रैल में पंजाब सरकार (Punjab Government) को बिजली सब्सिडी के रूप में 1751 करोड़ रुपये का भुगतान करना था, लेकिन सरकार ने पहले ही पावरकॉम को 1790.62 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।
मान सरकार ने निजी थर्मल प्लांट लोगों को समर्पित कर दिया
इससे पहले पावरकॉम (Powercom) को हमेशा तय सब्सिडी से कम भुगतान किया जाता था और पावरकॉम हमेशा पंजाब सरकार को पत्र भेजकर सब्सिडी के भुगतान पर जोर देता था। इसके साथ ही पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इतिहास रचते हुए गोइंदवाल साहिब के निजी थर्मल प्लांट को लोगों को समर्पित कर दिया। मान सरकार ने झारखंड के पंचुवाड़ा में कोयला खदान शुरू कर इतिहास रचा।
ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार का पंजाबी भाषा पर फोकस, AI सिस्टम से जुड़ने की तैयारी की…
बता दें कि यह खदान कई दशकों से बंद थी। खनन शुरू होने से पंजाब में 30 साल तक कोयले की कमी नहीं होगी। पंचुवाड़ा कोयला खदान राज्य को आवंटित की गई थी, लेकिन यह 2015 से बंद थी। पिछली सरकारों ने कोयला आपूर्ति बहाल करने पर कोई ध्यान नहीं दिया।
मान सरकार (Maan Government) ने मार्च 2022 में सत्ता संभालते ही इस मामले को उठाया और उचित तरीके से पालन करते हुए कोयले की आपूर्ति बहाल कर दी।