पंजाब: अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास करने वाले फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू करें

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में अग्निवीर की लिखित परीक्षा (Written Test) पास करने वाले फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें। बता दें कि जिन युवकों ने भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती (Recruitment Of Agniveer) के लिए अप्रैल माह में लिखित परीक्षा पास की थी, उनके फिजिकल टेस्ट (Physical Test) अक्टूबर माह में होने जा रहे हैं। फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए सी-प्वाइंट सेंटर, हकूमत सिंह वाला में 1 जुलाई से फ्री कोचिंग शुरू (Free Coaching) होने जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: महाराजा रणजीत सिंह प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट के 6 और कैडिट बने भारतीय फौज के कमिशनड अफसर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि सेंटर इंचार्ज कैप्टन गुरदर्शन सिंह (Gurdarshan Singh) ने बताया कि इस ट्रेनिंग (Training) में फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर जिलों के युवक भाग ले सकते हैं। ट्रेनिंग का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक होगा। इच्छुक युवक सेंटर में रिपोर्ट करें और पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा का लाभ उठाएं।

कैंप (Camp) में आने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी, परिणाम की कॉपी, मैट्रिक का वास्तविक प्रमाण पत्र, मैट्रिक के प्रमाण पत्र की कॉपी, पंजाब रैजीडैंस की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, पासपोर्ट साइज एक फोटो, एक कॉपी, एक पैन, खाना खाने के लिए बर्तन, रहने के लिए मौसम के अनुसार बिस्तर साथ लेकर आएं।

ये भी पढ़ेः पंजाब में दिव्यांग विद्यार्थी को दिए जा रहे हैं वज़ीफ़े: डॉ. बलजीत कौर

कैंप में रहने के दौरान खाना और रिहायश फ्री

उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट (Physical Test) के लिए छाती बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उम्मीदवार का कद कम से कम 5 फुट 7 इंच होना चाहिए। कैंप में रहने के दौरान खाना और रिहायश फ्री प्रदान की जाएगी और टेस्ट के लिए भी कोई फीस नहीं ली जाएगी।