Punjab

Punjab: अगले सेशन से बदल जाएंगी पंजाब बोर्ड की ये किताबें!

पंजाब
Spread the love

Punjab स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जरूरी खबर है।

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जरूरी खबर है। पंजाब में अगले सेशन (Next Session) से पंजाब बोर्ड की ये किताबें (Books) बदल जाएंगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) ने सभी जिला प्रबंधकों और क्षेत्रीय कार्यालयों को वर्ष 2025-26 के लिए नई और संशोधित पाठ्य पुस्तकों की मांग मुख्य कार्यालय को समय पर भेजने का निर्देश दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नई कृषि नीति का मसौदा तैयार, किसान नेताओं को भेजा बिल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि यह सूचना एक्सेल शीट (Excel Sheet) के अनुसार 20 सितंबर तक मांग मुख्य कार्यालय को भेजी जानी है। इसके साथ ही बोर्ड ने नई लागू की जा रही और संशोधित पाठ्यपुस्तकों की सूची भी भेजी है, जिससे क्षेत्रीय कार्यालय समय रहते अपनी मांग को सही तरीके से दर्ज कर सकें।

पत्र में स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया है कि यदि किसी पुस्तक या पुस्तकों की स्थिति बिक्री या वितरण के योग्य नहीं है तो उन्हें स्टॉक में दर्ज न किया जाए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सभी पाठ्यपुस्तकें उच्च गुणवत्ता की हों और छात्रों तक समय पर पहुंचाई जा सकें।

करीब 29 किताबें बदली जा रही

आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से नए सेशन (New Sessions) में पहली, दूसरी, तीसरी, 6वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विभिन्न विषयों की किताबों में बदलाव किया जा रहा है। PSEB द्वारा भेजी गई सूची में कुल 29 किताबें बदली जा रही हैं जिसमें गणित, पंजाबी, इंगलिश, कम्प्यूटर साइंस, सोशल साइंस, सिविक्स, कम्प्यूटर साइंस, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, फंडामेंटल ऑफ ई बिजनेस, फंक्शनल इंग्लिश, टेक्नोलॉजी इन एवरीडे लाइफ आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

पुस्तकों की मांग और स्टॉक प्रबंधन पर विशेष ध्यान

पत्र में यह भी कहा गया है कि अक्सर देखा गया है कि नई लागू की जा रही पुस्तकों की मांग पहले से प्रिंट की गई पुस्तकों की तुलना में अधिक होती है। इसको ध्यान में रखते हुए, 2025-26 के लिए भेजी जा रही एक्सेल शीट में इन पुस्तकों की मांग को सही तरीके से दर्ज करना अनिवार्य होगा।

साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके स्टॉक में जितनी किताबें उपलब्ध हैं, उनकी सही संख्या का ध्यान रखते हुए ही मांग की जाए। यदि किसी क्षेत्रीय कार्यालय के पास अधिक स्टॉक होगा, तो उनकी पुस्तकों को अन्य कार्यालयों या जरूरतमंद ब्लॉकों में स्थानांतरित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: PM Awas Yojana की पहली किस्त जारी, जानिए कितने लोगों को मिलेगा अपना घर

पाठ्यक्रम में बदलाव

बोर्ड (Board) द्वारा जारी एक्सेल शीट के क्रमांक 345 से 347 में दर्ज ‘मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस-12’ की जगह अब ‘फंडामेंटल ऑफ ई-बिजनेस-12’ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके संबंध में पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित किया जा चुका है।

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी मांग और प्रोफार्मा में आवश्यक संशोधन कर लें। इसके अलावा जिला स्तर पर बुक कोऑर्डिनेटर, B.P.E.O. और संबंधित अधिकारी, जो पुस्तकों की मांग और वितरण के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें भी इस संबंध में सूचित किया जाए।