Punjab: 22 फरवरी को पंजाब में होगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत! डीलरों ने किया पंप बंद का ऐलान

Trending पंजाब
Spread the love

Punjab News: 22 फरवरी को पंजाब में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की किल्लत झेलनी पढ़ सकती है। लुधियाना में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने सतलुज क्लब में बैठक का आयोजन किया। मीटिंग (Meeting) में शहर के समस्त पेट्रोल पंप संचालक पहुंचे। एसोसिएशन ने 22 फरवरी को हड़ताल (Strike) का ऐलान किया है। प्रधान अशोक सचदेवा ने कहा कि जनता को रोजाना की तरह ही तेल दिया जा रहा है। वहीं बैठक में चर्चा की गई है कि 22 फरवरी को नो सेल (No Sale) यानी हड़ताल की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ में आसमान छू रही फल-सब्जी की कीमतें..किसान आंदोलन की वजह से नहीं पहुंच पा रहे ट्रक

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि हड़ताल (Strike) का कारण यह है कि पिछले 7 साल से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। समस्त कारोबार में लोगों की कमीशन या वेतन बढ़ा है लेकिन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) मालिकों का कमीशन नहीं बढ़ा है। वहीं 60 रुपए वाली वस्तु सरकार ने 100 रुपए में बिकने लगी है लेकिन तेल विक्रेताओं का कमीशन बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार चुप्पी साध लेती है।

90 फीसदी पेट्रोल पंप मालिकों ने नहीं खरीदा तेल

90 प्रतिशत पेट्रोल पंप (Petrol Pump) ऐसे है जिन्होंने कंपनियों से तेल नहीं खरीदा। पंजाब स्तर के डीलरों की अगली बैठक जल्द होगी जिसमें 22 फरवरी के अलावा अलग से कोई हड़ताल करनी है या नहीं उस पर फैसला लिया जाएगा। अशोक सचदेवा ने कहा कि उनकी इस हड़ताल को किसान आंदोलन के साथ ना जोड़ा जाए।

वह सभी लोग किसानों का समर्थन करते है लेकिन तेल इतनी अधिक जरूरी वस्तु है, जिसकी हड़ताल (Strike) ज्यादा समय तक नहीं की जा सकती। किसी मरीज को यदि एम्बुलेंस से कही ले जाना है तो तेल की जरूर पड़ेगी। इस कारण लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

सरकार से चल रही बातचीत

अशोक सचदेवा (Ashok Sachdeva) ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत जारी है। जल्द ही कोई न कोई बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा। पूरे पंजाब के पेट्रोल पंप मालिकों ने कंपनियों से तेल नहीं खरीदा। पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की अफवाहों पर जनता ध्यान न दें। लोगों को पैनिक होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। लोगों से निवेदन है कि पेट्रोल और डीजल को घरों पर स्टाक न करें। यह ज्वलनशील पदार्थ है।