Punjab

Punjab: देवी वाला रोड कोटकपूरा की सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान होगा: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

पंजाब राजनीति
Spread the love

इस प्रोजेक्ट पर 18.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जानकारी दी कि देवी वाला रोड कोटकपूरा 8 एमएलडी एसटीपी से गांव देवी वाला की ड्रेन तक सीवरेज का काम जल्द ही शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना पर पंजाब सरकार की ओर से 18 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Punjab: मोहिंद्र भगत द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन के वेतन का योगदान करने वाले पैस्को के कर्मचारियों की सराहना

उन्होंने बताया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए इस प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस कार्य के लिए 18 करोड़ 32 लाख रुपये की टेंडर जारी किया गया है, जो 8 अक्तूबर को खोला जाएगा और इसके तुरंत बाद इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके पूरा होने से इस क्षेत्र की सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

फरीदकोट की उपायुक्त पुनमदीप कौर ने कहा कि देवी वाला रोड कोटकपूरा क्षेत्र की स्लज कैरियर (खुला नाला) बहुत पुराना हो चुका था, जिसके चलते जगह-जगह से लीकेज होता था और बरसात के मौसम में यहां सीवरेज की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इस लगातार बनी रहने वाली समस्या के कारण स्थानीय निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें: Punjab : बाढ़ राहत हेतु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आवंटित किया 33,000 लीटर पेट्रोल और 46,500 लीटर डीज़ल का भंडार

इसके अलावा, सीवरेज बोर्ड के एसडीओ बी.एस. गिल ने बताया कि देवी वाला रोड कोटकपूरा 8 एमएलडी एसटीपी से लेकर गांव देवी वाला की ड्रेन तक सीवरेज पाइप बिछाई जाएगी, जिसकी लंबाई 5150 मीटर होगी।