Punjab

Punjab: 2 दिवसीय ‘पशु पालन मेला’ में किसानों के लिए बहुत कुछ होगा खास

पंजाब
Spread the love

पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है।

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सीएम मान (CM Maan) का कहना है कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य लोगों का शिक्षित होना और आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। बता दें कि प्रदेश में 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय ‘पशु पालन मेला’ (Pashu Palan Mela) आयोजित किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: Maan सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, 10 हजार करोड़ कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि ‘पशु पालन मेला’ (Pashu Palan Mela) का आयोजन लुधियाना के गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से किया जा रहा है। इस पशु पालन मेले की जानकारी शिक्षा निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह बराड़ ने दी है। डॉ. प्रकाश सिंह बराड़ ने बताया कि इस मेले में भाग लेने के लिए किसानों में भारी उत्साह है।

शिक्षा निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह बराड़ (Dr. Prakash Singh Barard) ने बताया कि इस पशु पालन मेले में विश्वविद्यालय की तरफ से टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा किसान वैज्ञानिकों के साथ बातचीत के जरिए लोगों को जरुरी जानकारी भी दी जाएगी।

किसानों के लिए Q&A सेशन का भी आयोजन

इस 2 दिन के मेले में वैज्ञानिक लोगों को पशुधन, मछली और मुर्गी पालन के अलग-अलग पहलुओं पर टेक्नीकल लेक्चर का आयोजन किया जाएगा। इससे किसान अपने-अपने जगाहों पर बेस्ट प्रेक्टिस को अपना सकते हैं। इसके अलावा दोनों दिन किसानों के लिए Q&A सेशन का भी आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः Free Electricity Scheme: पंजाब सरकार की मुफ्त बिजली योजना से लोगों को मिल रहा आर्थिक लाभ

मेले में इन चीजों की होगी प्रदर्शनी

शिक्षा निदेशक डॉ. बराड़ ने बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार किए गए स्पेशल मिनिरल मिक्सर, यूरोमिन लिक, बाईपास फैट भी कम दाम पर बेचे जाएंगे।

  • मेले में गेहूं के भूसे, धान के भूसे का यूरिया उपचार, यूरोमिन लिक, बाईपास फैट, टीट डिप अभ्यास और एकारिसाइड दवा तैयार करने का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • पशुपालकों को स्तनदाह, आंतरिक परजीवी, दूध, फ़ीड नमूने और चारे के नाइट्रेट पॉइजनिंग के लिए टेस्ट की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।